CG Dhan Kharidi: दो लाख टन धान पर मंडराया चूहों और दिमको का खतरा, उठाव नहीं होने से केंद्र प्रभारी को सताने लगी चिंता |

CG Dhan Kharidi: दो लाख टन धान पर मंडराया चूहों और दिमको का खतरा, उठाव नहीं होने से केंद्र प्रभारी को सताने लगी चिंता

CG Dhan Kharidi: दो लाख टन धान पर मंडराया चूहों और दिमको का खतरा, उठाव नहीं होने से केंद्र प्रभारी को सताने लगी चिंता

Edited By :   |  

Reported By: Netram Baghel

Modified Date: February 7, 2024 / 05:16 PM IST
,
Published Date: February 7, 2024 5:16 pm IST

सक्ती। CG Dhan Kharidi: सक्ती जिले में धान खरीदी पूरी होने के बाद अब सभी केंद्र प्रभारी को धान के उठाव की चिंता सताने लगी है। जिले के 125 खरीदी केंद्रों में लगभग 51 लाख 74 हजार 75 टन धान की खरीदी हुई है, जिसमें अभी भी लगभग 2 लाख टन धान जाम है। धान उठाव व प्रोत्साहन राशि देने की मांग को लेकर सहकारी समिति संघ ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर एक सप्ताह में मांग पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। समिति कर्मचारी संघ ने डीएमओ को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र उठाव कराने और पिछले वर्ष के धान खरीदी की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की मांग की है। जिले के अधिकांश उपार्जन केंद्रों में धान उठाव 9 जनवरी 2024 के बाद कोई भी डीओ जारी नहीं हुआ है। जिन केंद्रों से उठाव के लिए एक माह पूर्व डीओ जारी हो चुका है उसे भी मिलरों द्वारा नहीं उठाया गया है।

Read More: Chhatarpur News: हरदा में हुए भीषण विस्फोट के बाद सीएम ने जारी किया आदेश, रिहायशी इलाकों में स्थित पटाखा गोदाम को किया सील 

वहीं धान खरीदी प्रभारियों को अब यह चिंता सताए जा रही है कि उपार्जन केंद्रों में रखें धान को चूहे और दीमक नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिए है। जिसका खामियाजा केंद्र प्रभारियों को उठाना पड़ेगा। जबकि शासन के नियमानुसार धान खरीदी के बाद 72 घंटे के अंदर धान का उठाव करने का प्रावधान है। ऐसे में यदि शीघ्र उठाव नहीं हुआ तो धान में सुखत आना तय है। जिससे जिले में जीरो शार्टेज का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा। सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने शीघ्र उठाव की मांग को लेकर जिला विपणन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

Read More: Shikshak Bharti 2024: सरकारी शिक्षक के 300 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानें आवेदन से जुड़ी डिटेल्स 

CG Dhan Kharidi: उन्होंने अपने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया है कि धान का उठाव शीघ्र कराया जाए अन्यथा किसी भी प्रकार की क्षति व कमी के लिए प्रभारी व समिति कर्मचारियों को जिम्मेदार न माना जाए। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 की धान खरीदी की प्रोत्साहन राशि अभी तक समितियों को नहीं मिली है उसे भी शीघ्र समिति के खाते में समायोजन किया जाए। उक्त दोनों मांग एक सप्ताह के भीतर पूर्ण नहीं होने की स्थिति में समिति कर्मचारी एवं धान खरीदी के कर्मचारी अवकाश लेकर जिला विपणन कार्यालय के सामने 13 फरवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers