केशकाल। केशकाल से भाजपा के लिए एक अच्छी खबर आयी है, यहां 50 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। मिली जानकारी के अनुसार यहां करीब 53 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया है। इस दौरान युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि बस्तर में युवाओं की मदद से फिर से 12 सीटों में भाजपा के विधायक बनेंगे और छत्तीसगढ़ में भी युवाओं की मदद से ही सरकार बनेगी। उन्होंने सीजी यूपीएससी में कांग्रेसी नेताओं एवं बड़े अधिकारियों के बच्चों के ही पास होने पर सवाल उठाया।
बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत दो दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं जो कि आज केशकाल पहुँचे। इस दौरान वे केशकाल युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भूपेश सिन्हा के घर पहुँचे। कुछ दिन पूर्व भूपेश सिन्हा के छोटे भाई की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। जिसके लिए शोक संतृप्त परिवार से मिलकर उन्होंने संवेदना जताई। यहां से वे फरसगांव पहुँचे जहाँ पर कोंडागांव युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रशांत पात्र के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस बीच यहां 53 लोग भाजपा में शामिल भी हुए, जहाँ 6 कांग्रेसी कार्यकर्ता समेत 8 महिलाएं भी भाजपा ज्वाइन करके पार्टी के रीति नीति के अनुसार कार्य करने की बात कही है।
इस दौरान कोंडागांव युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रशांत पात्र ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेसी सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है और बेरोजगारी भत्ता को इतना जटिल बना दिया है जिससे कई लोग वंचित हो गए इससे नाराज युवा लोग भाजपा में शामिल हुए हैं। वहीं युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि बस्तर में युवाओं की मदद से फिर से 12 सीटों में भाजपा के विधायक बनने वाले हैं और छत्तीसगढ़ में भी युवाओं की मदद से ही सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सीजी यूपीएससी में कांग्रेसी नेता एवं बड़े अधिकारियों के बच्चे ही पास हुए हैं और हम जैसे बासी खाने वाले गरीब परिवार के बच्चे बहुत पीछे रह गए । इस पर जल्द ही एक कमेटी गठित कर जांच करवाएंगे। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार झूठ बोलने में माहिर है, इसलिए युवा लोग त्रस्त हो गए हैं जब तक इस सरकार को उखाड़कर नहीं फेकेंगे तब तक मैं माल्यार्पण नहीं करूंगा।
read more: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे करेंगे कर्नाटक के सीएम का फैसला, विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास