सक्ती में बड़ा हादसा, बाबा की फोटो रखकर साधना करते समय दो सगे भाइयों की मौत, दो बेहोश, दो का बिगड़ा मानसिक संतुलन |

सक्ती में बड़ा हादसा, बाबा की फोटो रखकर साधना करते समय दो सगे भाइयों की मौत, दो बेहोश, दो का बिगड़ा मानसिक संतुलन

two brothers died in sakti chhattsigarh: दो की मौत हो गई तो दो लोग बेहोश हो गए हैं वहीं दो लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वहीं 2 सगे भाइयों की मौत से गांव में दशहत का आलम है।

Edited By :  
Modified Date: October 17, 2024 / 11:17 PM IST
,
Published Date: October 17, 2024 11:17 pm IST

सक्ती: two brothers died in sakti chhattsigarh छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर साधान समय में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। बंद कमरे में बीते 7 दिनों से छ: लोग साधना कर रहे थे। जिनमें से दो की मौत हो गई तो दो लोग बेहोश हो गए हैं वहीं दो लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वहीं 2 सगे भाइयों की मौत से गांव में दशहत का आलम है।

read more: 46 रन पर टीम को आउट होते देखकर दुखी हूं : रोहित शर्मा

बताया जा रहा है कि उज्जैन के बाबा की फोटो रखकर 6 लोग साधना कर रहे थे। मंत्रोच्चार के दौरान 2 युवकों की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। कहा यह भी जा रहा है कि 7 दिनों से घर में बंद कमरे में पूजा साधना कर रहे थे। फिलहाल दोनों युवकों का शव का कल सुबह पीएम होगा। बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुलडीह गांव की घटना है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है, घटना की जांच की जा रही है।

read more: जलवायु से जुड़े कार्यों में प्रतिवर्ष 1200 अरब रुपये खर्च करे पाकिस्तान: आईएमएफ