Reported By: Netram Baghel
,Rahul Gandhi CG Visit
सक्ती।Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होकर कई राज्यों को पार करते हुए रायगढ़ पहुंच चुकी है। लगातार उनका काफिला बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में यात्रा के प्रवेश करने के बाद राहुल गांधी ने दो दिनों का विश्राम किया। आज रायगढ़ से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दोबारा शुरू हो रही है। 10 बजे यात्रा शुरू होगी और लगभग दोपहर यात्रा 2 बजे राजापुर चौक सक्ती पहुँचेगी। इस दौरान अग्रसेन चौक तक पैदल मार्च होगी , पैदल मार्च के बाद अग्रसेन चौक में बस द्वारा सभा होगी।
रायगढ़ में आज गांधी प्रतिमा से न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के आला नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत सहित कई नेता इस यात्रा में शामिल होंगे। कांग्रेस के बड़े नेताओं की बात करें तो उसमें जयराम रमेश और कन्हैया कुमार के शामिल होने की संभावना है।
Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ के कई इलाकों से गुजरते हुए खरसिया की ओर पहुंचेगी। राहुल गांधी इस यात्रा के जरिए देश के गरीबों की आवाज उठा रहे है न्याय यात्रा को लेकर पूरा छत्तीसगढ़ तैयार है। कांग्रेस नेताओं की ओर से इसकी व्यापक तैयारी की गई है। पीसीसी चीफ दीपक बैज खुद इस यात्रा की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।