Accused of waving sword after abusing obscene arrested

Sakti news: बीच चौराहे तलवार लेकर की अश्लील गाली गलौज, मना करने पर कर दिया ये कांड, फिर..

बीच चौराहे तलवार लेकर की अश्लील गाली गलौज, मना करने पर कर दिया ये कांड, फिर.. Obscene abuses with a sword in the middle of the square

Edited By :  
Modified Date: April 17, 2023 / 04:49 PM IST
,
Published Date: April 17, 2023 4:48 pm IST

सक्ति। अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए तलवार लहराकर मारपीट करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जैजैपुर पुलिस ने मारपीट व आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

READ MORE: बहु से हुई छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, आरोपियों ने पिता-पुत्र का किया ऐसा हाल, जानकर कांप उठेगी रूह 

दरअसल, जैजैपुर थाना के ओड़ेकेरा में घर के बाहर गली में आरोपी संतोष पांडे शराब पीकर गन्दी गन्दी गाली गलौच कर रहा था , जिसे ग्रामीण ने गाली गलौच देने से मना किया। मना करने पर आरोपी ने तुम मना करने वाले कौन होते हो कहकर गाली गलौच करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए घर के अंदर से तलवार लेकर आया और मना करने वाले के माथे को मार दिया , जिससे माथे में चोंट लग गई। शिकायत जैजैपुर पुलिस से की गई। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इसके साथ ही तलवार को भी जब्त किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers