Sai Govt Decision for Youth: पीएससी घोटाले की CBI जांच, खुला नौकरियों का पिटारा.. साय सरकार ने जीता छत्तीसगढ़िया युवाओं का दिल

पीएससी घोटाले की CBI जांच, खुला नौकरी का खुला पिटारा.. Sai Govt Decision for Youth: Announcement of investigation into CGPSC scam

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 04:32 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 04:34 PM IST

रायपुरः Sai Govt Decision for Youth छत्तीसगढ़ के संवारने की दिशा में आगे बढ़ रही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई वाली सरकार लगातार काम प्रदेश के विकास के काम कर रही है। यहीं वजह है कि साय सरकार के अभी तक के अल्प कार्यकाल में प्रदेश ने कई नए स्थापित किए हैं। एक ओर जहां महतारी वंदन योजना से महतारियों को आर्थिक सहायता मिल रही है तो दूसरी ओर प्रदेश के अन्नदाताओं का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। युवाओं के लिए भी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। कई विभागों में लगातार भर्तियां चल रही है। इसके साथ ही प्रदेश की स्वायत्त संस्था कही जाने वाली पीएससी पर लगे दाग को भी मिटाने की कोशिश साय सरकार कर रही है। यही वजह है कि प्रदेश के युवाओं का भरोसा सरकार पर बढ़ा है। चलिए जानते हैं कि युवा हित में लिए गए साय सरकार के फैसलों के बारें में…

Read More : Swachhata Hi Seva: ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा में डिप्टी सीएम अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया श्रमदान, सफाई कर्मचारियों को भी किया सम्मानित

पीएससी की CBI जांच से बढ़ा युवाओं का भरोसा

Sai Govt Decision for Youth प्रदेश में एक दौर ऐसा भी था जब प्रदेश की स्वायत्त संस्था और अपनी परीक्षा गुणवत्ता को लेकर एक अलग पहचान रखने वाले लोक सेवा आयोग पर दाग लग गई थी। उस समय की सरकार सांठगाठ करके अपने चहेते लोगों को डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य पदों पर चयन करवा दिया। युवाओं के बीच लोक सेवा आयोग की छवि खराब हो गई। लोक यही कहते थे कि इसमें सरकार के लोगों का चयन होगा। दिसंबर महीने में प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद साय सरकार युवाओं के हित में फैसला लिया और इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया। साय सरकार के इस ऐलान के बाद प्रदेश के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

Read More : Jal Jeevan Mission : बैगा आदिवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा जल जीवन मिशन, ग्राम भंवरटोक में लोगों को मिल रहा घर में स्वच्छ पेयजल 

कई विभागों में भर्तियों का दौर शुरू

पिछले कई सालों प्रदेश में सरकारी विभागों में कई पद खाली पड़े हुए थे। उस समय की सरकार इन पदों को भरने के लिए कोई रूचि नहीं दिखाई। लिहाजा प्रदेश के युवाओं के बीच बेरोजगारी पनपी। युवाओं के सुनहरे भविष्य को गढ़ने के लिए प्रतिबद्ध साय सरकार सत्ता संभालते ही इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की। 10 महीने के कार्यकाल में साय सरकार ने कई युवाओं को रोजगार के अवसर दिए। युवाओं के बीच साय सरकार की एक अलग छवि बनी और युवा अब साय सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं।

Read More : Delhi Meerut Expressway Accident: रफ्तार का कहर… अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

निजी क्षेत्रों में भी लगातार नौकरी के अवसर

ऐसा नहीं कि प्रदेश में केवल सरकारी क्षेत्रों में भर्तियां हो रही है। निजी क्षेत्रों में लगातार युवाओं के रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। जिला कार्यालयों यानी कलेक्ट्रेट में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अलग-अलग कंपनियां प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर रही है और युवाओं को रोजगार दे रही है। अब तक कई युवा इससे लाभांवित हो चुके हैं और उन्हें आमदनी हो रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp