सूरजपुरः Government removed Surajpur SP छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या मामले को लेकर साय सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। राज्य सरकार ने सूरजपुर के एसपी एमआर अहीरे को हटा दिया है। उनकी जगह अब प्रशांत कुमार ठाकुर को जिला पुलिस की कमान सौंपी गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने देर रात आदेश जारी कर दिया है।
Read More : CG Murder News: दोस्त ने अपनी ही साथी को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर था नाराज
Government removed Surajpur SP दरअसल 13 अक्टबूर को प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और उसकी मासूम बेटी का बड़ी बेहरमी के साथ कत्ल कर दिया गया। कत्ल का आरोप कुलदीप साहू नाम के शख्स पर है। पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू, आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, फूल सिंह उर्फ रिंकू सिंह, चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके चौधरी और सूरज साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।#BreakingNews #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/jp4jwaI47y
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 22, 2024