Ruckus over conversion in raigarh chhattsigarh

धर्मांतरण पर मचा बवाल! मसीही समाज की प्रार्थना सभा में पहुंचे हिंदुवादी संगठन, हिरासत में लिए गए पास्टर और सहयोगी

Ruckus over conversion in raigarh chhattsigarh: स्थानीय लोग पास्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि इस इलाके में लंबे समय से एक मकान में प्रार्थना सभा चल रही है।

Edited By :   Modified Date:  November 10, 2024 / 07:17 PM IST, Published Date : November 10, 2024/7:16 pm IST

रायगढ़: Ruckus over conversion in raigarh chhattsigarh छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर से रायगढ़ के कबीर चौक गांधीनगर इलाके में रविवार को धर्मांतरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यहां एक मकान में पास्टर की मौजूदगी में प्रार्थना सभा चल रही थी। जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू महिलाएं मौजूद थी। जब हिंदू संगठनों को इसकी जानकारी मिली तो वे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मकान का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की।

read more:  महाराष्ट्र चुनाव: एमवीए ने जाति जनगणना, लड़कियों के लिए मुफ्त सर्विकल कैंसर टीके का वादा किया

वहीं मामला बढ़ने के बाद बीच बचाव के लिए पुलिस भी पहुंची। स्थानीय लोग पास्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि इस इलाके में लंबे समय से एक मकान में प्रार्थना सभा चल रही है। पास्टर के द्वारा लालच देकर लोगों को मसीही धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोग पास्टर की गिरफ्तारी को लेकर देर तक नारेबाजी करते रहे।

read more:  एमवीए की तुष्टिकरण की राजनीति राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर रही है: शाह

पुलिस ने पास्टर और उसके दो सहयोगियों को हिरासत में लिया

Ruckus over conversion in raigarh chhattsigarh आखिरकार पुलिस ने सुरक्षा के बीच प्रार्थना सभा में मौजूद महिलाओं को घर से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों के हंगामे और विरोध को देखते हुए पुलिस ने पास्टर और उसके दो सहयोगियों को हिरासत में लिया है। तीनों को पुलिस जूट मिल थाने लेकर गई है। मामले में पीड़ितों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

read more:  कनाडा में एसबीआई के बैंकिंग परिचालन पर कोई असर नहींः चेयरमैन