Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर : Tilda Violence News : रायपुर से लगे तिल्दा-नेवरा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां कोटा रोड पे स्थित सारथी ट्रेडर्स के पास कार की टक्कर के बाद खड़े ट्रक से टकराने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के युवक के परिजनों समेत 300 से ज्यादा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बवाल करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने गैरेज के बाहर खड़े वाहन को आग के हवाले कर दिया है।
Tilda Violence News : मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राहुल साहू 22 वर्ष निवासी नेवरा बस्ती के रूप में हुई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तिल्दा थाने के सामने चक्काजाम कर दिया है। वहीं युवक को ठोकर मारने वाले कार सवार ने थाने में आकर सरेंडर कर दिया है। ग्रामीणों ने तिल्दा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सारथी ट्रेडर्स के गैरेज के सामने सड़क पर ट्रक खड़े करने की शिकायत थाने में करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Tilda Violence News : बता दें कि, इस घटना के बाद सारथी ट्रेडर्स के पास हो रहे बवाल को रोकने के लिए पहुंची तिल्दा पुलिस को भी ग्रामीणों ने दौड़ा दिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी ग्रामीण, सीएसपी विधानसभा और कई थानों के टी आई समेत अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच चुका है। पुलिस बल के साथ-साथ प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गई है और भीड़ को शांत करवाने की कोशिश कर रही है।
Raipur में एक महिला ने थाने में दो माह की…
10 hours ago