Hypno parenting program organized

Hypno Parenting : बच्चों की बेहतर परवरिश को लेकर रोटरी क्लब की सराहनीय पहल, हिप्नो पेरेंटिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन

Hypno Parenting Program : बच्चों की बेहतर परवरिश को लेकर रोटरी क्लब की सराहनीय पहल, हिप्नो पेरेंटिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन।

Edited By :  
Modified Date: August 25, 2024 / 12:11 AM IST
,
Published Date: August 25, 2024 12:10 am IST

रायपुर : Hypno Parenting Program रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस द्वारा रायपुर के एक निजी कॉलेज में हिप्नो पेरेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की बेहतर परवरिश को सुनिश्चित करना था।

Hypno Parenting Program रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट मोनिका अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से माता-पिता को यह सिखाया जा रहा है कि वे अपने बच्चों के सबकॉन्सियस माइंड का उपयोग करके उन्हें कैसे प्रभावित कर सकते हैं। कार्यक्रम में हिप्नोटाइजेशन तकनीकों का उपयोग कर बच्चों के व्यवहार को सकारात्मक दिशा में मोड़ने के लिए माता-पिता को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से यह सिखाया जा रहा है कि किस प्रकार से माता-पिता अपने बच्चों के अवचेतन मन को समझते हुए, उनकी आदतों और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

Read More : Big Update On Sunita Williams Return : इस दिन अंतरिक्ष से वापस आएंगी सुनीता विलियम्स, नासा ने दिया बड़ा अपडेट

पैरेंट्स ने हिप्नों परेंटिंग की तकनीक सीखने में रुचि दिखाई

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस की प्रेसिडेंट मोनिका अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल बच्चों की आदतें बदलना नहीं है, बल्कि उनके व्यक्तित्व और मानसिक विकास को भी सही दिशा देना है। हिप्नो पेरेंटिंग के माध्यम से माता-पिता और बच्चों के बीच संवाद को और बेहतर बनाया जा सकता है, जिससे बच्चों की भावनात्मक और मानसिक स्थिति को भी सुधारने में मदद मिलती है। इस कार्यक्रम में शहर के कई पैरेंट्स ने हिस्सा लिया और उन्होंने हिप्नो पेरेंटिंग की तकनीकों को सीखने में गहरी रुचि दिखाई।

Read More : Unified Pension Scheme : देश में OPS के बाद NPS और अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम, जानें क्या है UPS, कितना मिलेगा फायदा?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers