Robbery of 9 lakh rupees from salesman in Mahasamund disclosed

पूर्व ड्रायवर ही निकला सेल्समैन से 9 लाख रुपए की डकैती का मास्टरमाइंड, इस वजह से वारदात को दिया था अंजाम, 6 लोग गिरफ्तार

पूर्व ड्रायवर ही निकला सेल्समैन से 9 लाख रुपए की डकैती का मास्टरमाइंडः Robbery of 9 lakh rupees from salesman in Mahasamund disclosed

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: June 25, 2022 6:13 am IST

महासमुंद : जिले में 22 जून को घड़ी व्यापारी के सेल्समैन से पुलिस वाले बनकर 9 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया गया। पुलिस ने 6 शातिर डकैतों को गिरफ्तार किया है। SP ने बताया कि टेमरी बार्डर से रायपुर रूट के CCTV फुटेज की जांच के बाद अपराधियों को पकड़ा गया। डैकती करने वाले गिरोह का मास्टर मांइड घड़ी की दुकान पर काम करने वाला पूर्व वाहन चालक मनोज है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : शोभा ओझा ने महिला आयोग के पद से दिया इस्तीफा, कहा- काम नहीं करने दिया जा रहा, विधायक अफसरों के खिलाफ पेंडिंग है केस

मनोज जो कि पैर से विकलांग होने की वजह से सही ढंग से काम भी नहीं कर पा रहा था। साथ ही आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। तभी उसने अपने साथ काम करने वाले सेल्समैन लक्ष्मीनारायण देवांगन के बारे में जानकारी ली और उसे पता चला कि वह ओडिशा गया है।  लक्ष्मीनारायण 22 जून को खरियार रोड ओडिशा से महासमुन्द होते हुये कलेक्शन कर पैसा लेकर रायपुर आने वाला है। तभी उसने डैकेती करने की योजना बनाई।

Read more : मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए आज डाले जाएंगे वोट, दोपहर तीन बजे तक मतदान कर सकेंगे मतदाता