बीजापुर। Retired officers and employees joined Congress छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को कुछ ही महीने बचे हुए है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का दल बदलना और पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि बीजापुर रिटायर्ड रिटायर्ड BEO नागेश्वर दुर्गम कांग्रेस कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
Retired officers and employees joined Congress जानकारी के अनुसार, वन विभाग से सेवानिवृत चिंगा टिंग्गे भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। मंत्री कवासी लखमा के सामने रिटायर्ड BEO नागेश्वर दुर्गम और वन विभाग से सेवानिवॄत्त चिंगा टिंग्गे ने कांग्रेस में प्रवेश हुए है।
Veer Bal Diwas In Raipur : वीर बाल दिवस के…
9 hours ago