Reservation bill stuck in Raj Bhavan due to BJP's pressure

‘भाजपा के दबाव से राजभवन में अटका आरक्षण बिल…’, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान

Reservation bill stuck in Raj Bhavan due to BJP's pressure आज और कल रायपुर संभाग के बूथ कमेटी की समीक्षा बैठक होगी।

Edited By :  
Modified Date: April 19, 2023 / 01:00 PM IST
,
Published Date: April 19, 2023 12:56 pm IST

Reservation bill stuck in Raj Bhavan: रायपुर। आज और कल रायपुर संभाग के बूथ कमेटी की समीक्षा बैठक होगी। इस बैठक में PCC चीफ मोहन मरकाम बूथ कमेटी गठन की समीक्षा करेंगे। साथ ही PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि अगले महीने इन्हें ट्रेनिंग देनी है। कोई खामी है तो उसे दूर किया जाएगा। सत्ता और संगठन तालमेल से आगे बढ़ रहा। भाजपा के दवाब से राजभवन में आरक्षण बिल अटका है। बिरनपुर घटना पर भी राजनीतिक रोटी सेकनी चाही। दोनों का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।

Read more: राज्यपाल ने लौटा दिया आरक्षण संशोधन विधेयक, नहीं लागू होगा 77 प्रतिशत आरक्षण

Reservation bill stuck in Raj Bhavan: बता दें कि आज दोपहर 12 बजे राजीव भवन में रायपुर संभाग की बैठक होने वाली है। कल यानि 20 अप्रैल को मोहन मरकाम 12 बजे दुर्ग संभाग की बैठक लेंगे। इस बैठक में सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। PCC चीफ बूथ सेक्टर जोन कमेटियों के गठन की समीक्षा करेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें