जशपुरः जिले के पत्थलगांव में धर्मांतरण को लेकर हंगामा हुआ। चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण करा रहे लोगों को BJYM और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। चंगाई सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन को लेकर युवाओं ने जमकर हंगामा भी किया। युवकों का आरोप है कि जटिल रोगों को दूर करने की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने की तैयारी की जा रही थी।
फिलहाल पत्थलगांव पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की युवक सरगुजा जिले का निवासी है और रोगों को ठीक करने के बहाने धर्मान्तरण के लिए लोगों को उकसा रहा था.. वहीँ पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभा का आयोजन करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Follow us on your favorite platform: