Registration of farmers for paddy: रायपुर। धान और मक्का की फसल लेने वाले कृषकों को एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है। राज्य सरकार ने इस ओर ध्यान देते हुए इस वर्ष धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित कर लिया है। ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक पोर्टल में पंजीयन नहीं कराया है, वे 31 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं।
Registration of farmers for paddy: पहले से ही पंजीकृत किसानों को दोबारा पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन किसान रकबा या किसी अन्य चीज में संशोधन करना चाहता है तो उसे 31 अक्टूबर तक किसान पोर्टल में पंजीयन कराना होगा। 2021-22 में पंजीकृत किसानों का पंजीयन ऑटोमेटिक कैरी फॉरवर्ड होगा।
Registration of farmers for paddy: राज्य सरकार ने इस वर्ष 110 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में रायपुर जिले से एक लाख 28 हजार 780 किसानों का एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन हुआ है।
पोर्टल का उद्देश्य – – कृषकों का आसान एवं सुगम पंजीयन।
– विभिन्न योजनाओं के लिए एक ही बार कृषक पंजीयन
– योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रबंधन एवं पर्यवेक्षण में आसानी
– सटीक एवं त्वरित डाटा की प्राप्ति
– वास्तविक हितग्राही को लाभान्वित करना एवं हितग्राहियों के दोहराव को रोकना