धमतरी: CG Anganwadi Bharti 2024 नौकरी की तालश कर रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। बाल विकास परियोजना कुरूद में आंगनबाड़ी केंन्द्र में भर्ती किया जाना है। इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी तक सीधे कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।
CG Anganwadi Bharti 2024 महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्र चर्रा, करगा, अटंग, तर्रागोंदी, कोसमर्रा, गोबरा और भुसरेंगा में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिये आगामी 21 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
Follow us on your favorite platform:
CM Sai Tour: इन दो जिलों के दौरे पर रहेंगे…
2 hours ago