रायपुरः छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस के सिंचाई जल कर माफ करने की घोषणा के बाद भी किसानों से ब्याज के साथ कर वसूले जाने की शिकायत मिली है। आरंग इलाके के कई किसानों ने इसकी शिकायत भाजपा सांसद सुनील सोनी और पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय से की है। इसको लेकर भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राज्यपाल से मिलकर इसकी शिकायत करेगा ।
रायपुर से लगे सेमरिया गांव के किसानों ने बताया कि हर साल उन्हें सिंचाई जल कर के रूप में 91 रुपए एकड़ के हिसाब से जमा कराना होता है। पिछले साल कोरोना की वजह से जिन किसानों ने सिंचाई जल कर नहीं जमा किया उनसे ब्याज के साथ वसूला जा रहा है। वहीं कुछ किसान इस उम्मीद में कर जमा नहीं कर रहे हैं कि शायद आने वाले दिनों में सरकार अपने वादे के अनुसार सिंचाई जल कर माफ कर दे।
READ MORE : मंत्री कवासी लखमा के बयान पर गरमाई सियासत, भाजपा ने किया पलटवार, बोले- कमी को छुपाने जीएसटी का रोना रोते है
भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि इस सरकार में घोषणाओं की मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं है। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि किसानों से किया गया ये वादा भी जल्द पूरा करेंगे।
Korba News : शराब पीने के लिए 500 रुपया दे…
4 hours ago