winter record break in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में टूटा दस वर्षों का रिकॉर्ड, दिसंबर के महीने में भी नहीं पड़ रही ठंड, अगले सप्ताह से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

Record of ten years broken in Chhattisgarh, there is no cold even in the month of December : अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2022 / 01:15 PM IST
,
Published Date: December 24, 2022 1:10 pm IST

winter record break in chhattisgarh : रायपुर :छत्तीसगढ़ में बीते दस वर्षों में रायपुर में दिसंबर का महीना सबसे कम ठंडा रहा, बता दें कि दिसंबर का महीना खत्म होने में केवल एक हफ्ते ही बचे है लेकिन अब भी दिसंबर में ज्यादा ठंड नहीं पड़ रही है। इस महीने में भी आम जनता को गर्मी का एहसास होने लगा है…आपको बता दें कि 2017 में रायपुर का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था, मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह से प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदलेगा और एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, इससे ठिठुरन में बढ़ोतरी होगी…हालांकि अंबिकापुर में शीतलहर के हालात है। इसके साथ ही पेंड्रा रोड में ठिठुरन बढ़ी है।

यह भी पढ़े : पत्नी ने शराब पीने से किया मना तो पति ने ले ली जान। लोहे के डंडे से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या। आरोपी ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर

अगले सप्ताह से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

winter record break in chhattisgarh : इसके साथ ही आगे मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेशभर में कबीरधाम सबसे ठंडा रहा, एडब्ल्यूएस कबीरधाम में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा।शुक्रवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा। हवा की दिशा बदलने की वजह से इन दिनों ठंड थोड़ी कम पड़ रही है। बीते 10 वर्षों में ऐसा हुआ है कि पहली बार दिसंबर में इतनी कम ठंड पड़ी है। रायपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

यह भी पढ़े : दमोह में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार। हादसे में 1 की मौत, 5 लोग घायल। जबलपुर हाइवे सिग्रामपुर के पास हुआ हादसा

यह देखे प्रदेश के कुछ शहरो का तापमान

इसके साथ ही यहां देखें राजधानी से लेकर अन्य शहरो का हाल बता दें कि रायपुर में 31.2 –  14.2 , बिलासपुर 31.4 – 11.8, जगदलपुर 31.4 – 10.5, अंबिकापुर 25.9 – 09.9, पेंड्रा रोड 29.9 – 10.8, दुर्ग 30.8 – 12. तापमान किया गया दर्ज ।

 

 
Flowers