ravi shankar university annual exam update

3 साल बाद कल से ऑफलाइन मोड में होगी रविवि की परीक्षाएं, डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

ravi shankar university annual exam update रविशंकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा कल 1 मार्च से शुरू हो रही है।

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2023 / 08:03 AM IST
,
Published Date: February 28, 2023 8:03 am IST

ravi shankar university annual exam update: रायपुर। रविशंकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा कल 1 मार्च से शुरू हो रही है। रविवि की परीक्षा 3 साल बाद ऑफलाइन मोड में होगी। वार्षिक परीक्षा में 1 लाख 60 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। रविवि ने इस बार 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नकल रोकने रविवि प्रबंधन ने उड़नदस्ता टीम की भी गठित की।

Read more: अब सरकारी गैजेट्स में नहीं चला पाएंगे ये ‘ऐप’, यहां की सरकार ने जारी किया निर्देश 

बीएससी, बीकॉम, बीए, एमएससी, एमकॉम, एमए की परीक्षाओं का आयोजन तीन पालियों में किया जाएगा। वहीं, उन्होंने यह भी बताया है कि वार्षिक परीक्षा के ​लिए छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन फॉर्म 1 दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएगा।

Read more: यहां गुलाल की जगह एक-दूसरे पर लड्डू बरसाते हैं लोग, राधा रानी की नगरी से आया ‘लड्डू मार होली’ का मनमोहक वीडियो 

ravi shankar university annual exam update: बता दें कि इस संबंध में अभी विश्वविद्यालय की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही निर्देश जारी किया जाएगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers