Rape accused Palash Chandel filed a petition in High Court to quash FIR

नेता प्रतिपक्ष के बेटे पर दुष्कर्म का मामला, आरोपी पलाश चंदेल ने FIR निरस्त करने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

आरोपी पलाश चंदेल ने FIR निरस्त करने हाईकोर्ट में दायर की याचिकाः Rape accused Palash Chandel filed a petition in High Court to quash FIR

Edited By :  
Modified Date: January 31, 2023 / 03:27 PM IST
,
Published Date: January 31, 2023 3:27 pm IST

बिलासपुरः Palash Chandel filed a petition in High Court  विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे ने अपने खिलाफ हुए एफआईआर को निरस्त करने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। इस मामले में दस फरवरी को सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजय के अग्रवाल की डीविजन बेंच करेगी।

Read More : Khelo India Youth Games : ग्वालियर में बैडमिंटन का मुकाबला, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी हैं आमने-सामने

Palash Chandel filed a petition in High Court  बता दें कि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नारायण चन्देल के बेटे पलाश के खिलाफ एक आदिवासी महिला ने शारीरिक शोषण की शिकायत की थी। पुलिस मामले में पलाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। इधर प्रकरण में अपने खिलाफ दर्ज हुए एफआईआर को निरस्त करने पलाश चंदेल ने रिट पिटीशन दायर की। जिसमें उन्होंने युवती पर झूठा आरोप लगाते हुए शिकायत की बात कही है। मामले में जस्टिस संजय के अग्रवाल की डीविजन बेंच में 10 फरवरी को सुनवाई होगी।

Read More : छत्तीसगढ़ में बना धान खरीदी का नया रिकॉर्ड, अब तक हुई 107 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी, मंत्री रविंद्र चौबे ने कही ये बात