Dongargarh Swami Atmanand School
धीरज शर्मा, डोंगरगढ़।
Dongargarh Swami Atmanand School: लाल बहादुर नगर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां प्रश्न पत्र की जगह दरवाजे पर प्रश्न लिखने का मामला सामने आया है। इस पर संबंधित स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा गया है। वहीं विभाग ने पूरे प्रकरण की जांच का जिम्मा सहायक संचालक का सौंप दिया है। बता दें कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। वहां छात्रों को प्रश्न पत्र देकर एग्जाम लेना था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने प्रश्न पत्र न देकर सीधे लोहे के गेट पर प्रश्न लिख दिए गए।
प्रश्न पत्र को बताया पुराना
Dongargarh Swami Atmanand School: इसके बाद छात्रों से प्रश्न हल करने को कहा गया, हालांकि स्कूल के प्रिंसिपल ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है। वहीं ibc 24 से बात करते हुए प्रिंसिपल के आर चंद्रवंशी ने कहा कि आरोप निराधार है। स्कूल में परीक्षा प्रश्नपत्र से ही ले रहे हैं। वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजवीर कौर ने इस प्रश्न पत्र को पुराना प्रश्न पत्र बताया जो पहले से ही चिपका हुआ था,लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब मामला ही कुछ नही था तो जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश क्यों दिए। गौरतलब है कि लालबहादुर नगर आत्मानंद स्कूल में पहली से नवमी तक क्लासेस है यहां 212 छात्र पढ़ रहे है।