राजनांदगांव: Time Scale Pay Scale Rules Chhattisgarh राजनांदगांव में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत वर्तमान और पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बीते 3 सितंबर को ज्ञापन के माध्यम से 15 सितंबर तक सभी कर्मचारियों की एरियस और समय वेतनमान का भुगतान करने की मांग की थी। भुगतान नहीं होने पर 20 सितंबर को लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी थी। वहीं राशि का भुगातन नहीं होने पर आज लगभग 60-70 की संख्या में वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव कर दिया।
शासन के आदेश के बाद भी कर्मचारियों को समयमान वेतन की राशि नहीं मिली। जिसके चलते नाराज लोक निर्माण विभाग में कार्यरत वर्तमान और सेवानिवृत कर्मचारियों ने लोक निर्माण विभाग का घेराव कर दिया। इस दौरान उन्होंने समयमान वेतनमान की राशि देने की मांग की है।
Time Scale Pay Scale Rules Chhattisgarh पीडब्ल्यूडी कर्मचारी अध्यक्ष माधव दास देवदास ने बताया कि वर्ष 2008 में सभी कर्मचारी रेगुलर हुए हैं, जिनकी कार्य अवधि 10 वर्ष पूर्ण होने पर शासन द्वारा वर्ष 2018 में प्रथम समय वेतनमान देने का आदेश दिया गया है। लेकिन आज दिनांक तक भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक सभी कर्मचारियों की एरियस और समय वेतनमान का भुगतान करने की मांग की गई थी, लेकिन भुगतान अब तक नहीं हुआ है।
शासन द्वारा भुगतन करने 17 दिसंबर 2023 को पहला और 7 फरवरी 2024 को दूसरा आदेश दिया गया है। इसके बावजूद किसी भी कर्मचारी का 10 और 20 साल का समय वेतनमान का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो कोर्ट गए हैं सिर्फ उनका भुगतान हुआ है। जबकि लगभग 100 की संख्या में कर्मचारी है जिन्हे समयमान वेतन नहीं मिला है।