Reported By: Dheeraj Sharma
,Dongargarh News
डोंगरगढ़।Dongargarh News: मादक पदार्थों को रोकने में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। बाहरी प्रदेशों से छत्तीसगढ़ में सप्लाई हो रहे मादक पदार्थ चाहे सड़क के रास्ते हो या ट्रेनों से लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है। महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित बाघनदी थाना को सूचना मिली की शराब तस्करों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में अवैध शराब ला रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर बेरिकेटिंग कर जांच की। लेकिन शराब तस्कर पुलिस को देखकर भाग निकले।
Dongargarh News: वहीं पुलिस ने भी फिल्मी स्टाइल में शराब तस्करों का पीछा किया, बाघनदी बांध के पास शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग गए। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी समेत 14 पेटी शराब को जब्त कर शराब तस्करों की पता साजी में जुटी हुई है। मामले में एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि शराब तस्कर मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र होते हुए छत्तीसगढ़ में शराब ला रहे थे। मादक पदार्थों पर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।