डोंगरगढ़: third gender nude video viral from dongargarh, वायरल हो रहा यह वीडियो डोंगरगढ़ के कालकापारा का है। जहां कुछ किन्नर नग्न होकर एक दुकानदार की पिटाई करते हुए गाली-गलौज कर रहे हैं। यह वीडियो 8 अक्टूबर का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डोंगरगढ़ मेले में किन्नरों का जत्था पहुंचा था। वे रेलवे स्टेशन से मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर निकले थे। इस दौरान वे दुकानों में नवरात्रि मेले के नाम पर दुकानदारों से पैसे वसूल रहे थे।
इसे लेकर स्थानीय दुकानदारों से एक किन्नर की बहस हो गई। जिसके बाद दुकानदार ने किन्नर की पिटाई कर दी। किन्नर की पिटाई के बाद बाकी किन्नर भड़क गए और 15-20 किन्नरों ने दोबारा आकर दुकानदार की पिटाई कर दी। इस हंगामे के चलते सड़क पर जाम भी लग गया। इस दौरान किन्नरों ने अपने पूरे कपड़े उतार दिए। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। हालांकि किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।
third gender nude video viral from dongargarh डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम का कहना है कि, दोनों ही अश्लीलता के मामले में वीडियो मिले हैं लेकिन कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मंदिर में अश्लीलता करने वालों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Follow us on your favorite platform:
Theft of fake cheese in Raipur : IBC 24 की…
3 hours ago