Reported By: Dheeraj Sharma
,डोंगरगढ़: Devotee Dies in Dongargarh शक्ति आराधना का पर्व नवरात्र शुरू हो चुका है। पूरे भारत में जहां एक ओर नवरात्रि में माता की मूर्ति की स्थापना की जा रही है तो दूसरी ओर गरबा की धूम देखने को मिल रही है। लोग पैदल, गाड़ी और अन्य साधनों से माता के दरबार पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दरबार में नवरात्रि में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। लेकिन इस बीच डोंगरगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि माता के दर्शन करने आई महिला की मौत हो गई है।
Devotee Dies in Dongargarh मिली जानकारी के अनुसार धमतरी की रहने वाली महिला माता बम्लेश्वरी का दर्शन करने के लिए डोंगरगढ़ पहुंची थी। यहां आज भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है, जिसके चलते दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, भक्तों की भारी भीड़ के चलते उमस और गर्मी से धमतरी से आई महिला श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
बता दें कि नवरात्रि में लाखों की संख्या में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से लोग डोंगरगढ़ पहुंचते हैं। वहीं, वैसे तो नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही यहां माता के भक्तों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन पंचमी और सप्तमी को यहां सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर जवानों की तैनाती की जाती है। साथ ही मेले के लिए खास तौर पर जगह-जगह पर स्वास्थ्य सुविधा केंद्र भी बनाए जाते हैं।
डोंगरगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर || LIVE
https://t.co/6npyFxgfr7— IBC24 News (@IBC24News) October 6, 2024