दुर्ग: Dongargarh Maa Bamleshwari temple Prasad हिन्दू धर्म की आस्था के साथ खेलना जैसे आम बात हो गई है। चाहे तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू हो या अन्य खाद्य सामग्री, जिसमें हिंदुओं की आस्था के साथ खेलते हुए मंदिरों में लगने वाले भोग प्रसाद जानवर चर्बी, मछली तेल होना पाया गया था। अब छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध माता बम्लेश्वरी देवी की नगरी डोंगरगढ़ के प्रसाद को लेकर भी लापरवाही का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मां बम्लेश्वरी मंदिर में दिए जाने वाल प्रसाद पोल्ट्री फार्म में बनाया जाता है। वहीं, अब इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सच सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Dongargarh Maa Bamleshwari temple Prasad मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के समीप के ग्राम राका में मुर्गी पालन पोल्ट्री फार्म संचालक मजहर खान द्वारा भोग प्रसाद इलायची दाना बनाया जा रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ जब कल दोपहर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित विभाग की टीम ने दबिश दी। फैक्ट्री में जो पाया गया वह चौंकाने वाला है। संचालित फैक्ट्री का पंजीयन नहीं है, साथ ही पैकेजिंग में बड़ी गड़बड़ी दिखी। बताया गया कि प्रसाद के पैकेट में मानक, तिथि, बैच नंबर अंकित नहीं है। हालांकि खाद्य विभाग की टीम ने प्रसाद का सैम्पल जांच के ले लिया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि ऐसी लापरवाही पर प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।
आपको बता दें कि यह प्रसाद मजहर खान द्वारा बनाया जा रह था, जो कि इनका पुस्तेनी बिजनेस है। बताया गया कि मजहर का परिवार पिछली तीन पीढ़ियों से ये काम कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि जिले में किस तरह आस्था का केंद्र माता बम्लेश्वरी देवी, माता भवानी जैसे प्रतिष्ठित देवी को लगने वाले भोग प्रसाद इलायची दाना किन स्थानों से तैयार होता है और मंदिरों के माध्यम से सीधे हिन्दुओं के आस्था के साथ प्रहार हो रहा है।
ED raid update: अनवर ढेबर के तीन करीबियों के 6…
4 hours ago