Reported By: Alok Sharma
,राजनंदगांव। Rajnandgaon News: राजनंदगांव नगर निगम में कार्यरत नियमित, अनियमित एवं ठेका सफाई कर्मचारियों को लगभग तीन माह से वेतन नहीं मिला है। बार-बार वेतन देने आवेदन-निवेदन कर थक चुके हैं सफाई कर्मचारियों ने 1 फरवरी से हड़ताल में जाने की चेतावनी आवेदन के माध्य से पूर्व में ही दी थी और 31 जनवरी तक वेतन का भुगतान नहीं होने के चलते आज सुबह सभी सफाई कर्मचारी नगर निगम परिसर पहुंचे और वेतन नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी कर हड़ताल पर बैठ गए।
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि नगर निगम के अन्य कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलता है लेकिन सफाई कर्मचारियों को तीन-चार माह बीतने के बाद भी वेतन नहीं दिया जाता है। वहीं उन्होंने कहा है कि उनकी पीएफ की राशि भी लगभग 2 वर्षों से जमा नहीं हो रही है। नगर निगम परिसर में नारेबाजी करते हुए सफाई कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने से परिवार के सामने आर्थिक संकट की बात कही है। वहीं सफाई कर्मचारी के हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था भी ठप हो जाएगी। अपने प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम परिसर का घेराव करते हुए वेतन भुगतान नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही है।