Rajnandgaon News: वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने किया नगर निगम कार्यालय का घेराव, नारेबाजी कर किया हड़ताल

Rajnandgaon News: वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने किया नगर निगम कार्यालय का घेराव, नारेबाजी कर किया हड़ताल

  • Reported By: Alok Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - February 1, 2024 / 02:26 PM IST,
    Updated On - February 1, 2024 / 02:26 PM IST

राजनंदगांव। Rajnandgaon News: राजनंदगांव नगर निगम में कार्यरत नियमित, अनियमित एवं ठेका सफाई कर्मचारियों को लगभग तीन माह से वेतन नहीं मिला है। बार-बार वेतन देने आवेदन-निवेदन कर थक चुके हैं सफाई कर्मचारियों ने 1 फरवरी से हड़ताल में जाने की चेतावनी आवेदन के माध्य से पूर्व में ही दी थी और 31 जनवरी तक वेतन का भुगतान नहीं होने के चलते आज सुबह सभी सफाई कर्मचारी नगर निगम परिसर पहुंचे और वेतन नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी कर हड़ताल पर बैठ गए।

Read More: Jabalpur News: पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने मचाया उत्पात, दर्जनों युवकों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से की मारपीट, CCTV कैमरे तस्वीरें कैद

सफाई कर्मचारियों का कहना है कि नगर निगम के अन्य कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलता है लेकिन सफाई कर्मचारियों को तीन-चार माह बीतने के बाद भी वेतन नहीं दिया जाता है। वहीं उन्होंने कहा है कि उनकी पीएफ की राशि भी लगभग 2 वर्षों से जमा नहीं हो रही है। नगर निगम परिसर में नारेबाजी करते हुए सफाई कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने से परिवार के सामने आर्थिक संकट की बात कही है। वहीं सफाई कर्मचारी के हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था भी ठप हो जाएगी। अपने प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम परिसर का घेराव करते हुए वेतन भुगतान नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp