Amit Shah Rajnandgaon Visit: 'इतना सारा भ्रष्टाचार करके भी नहीं भरा 'कका' का पेट', अमित शाह ने गिनाए भूपेश सरकार के घोटाले... | Amit Shah Visit in Khairagarh

Amit Shah Rajnandgaon Visit: ‘इतना सारा भ्रष्टाचार करके भी नहीं भरा ‘कका’ का पेट’, अमित शाह ने गिनाए भूपेश सरकार के घोटाले…

Amit Shah Visit in Khairagarh: 'इतना सारा भ्रष्टाचार करके भी नहीं भरा 'कका' का पेट', अमित शाह ने गिनाए भूपेश सरकार के घोटाले

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2024 / 04:22 PM IST
,
Published Date: April 14, 2024 4:18 pm IST

Amit Shah Visit in Khairagarh: खैरागढ़। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सिर्फ कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। वहीं चुनाव से पहले दिग्गजों का लगातार दौरा जारी है। इसी कड़ी आज राजनांदगांव में गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। मंत्री शाह ने लोगों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी हमेशा आदिवासी कल्याण को ऊपर रखा है। भूपेश कक्का आदिवासी-आदिवासी करते हैं कभी किसी आदिवासी को राष्ट्रपति नहीं बनाया बल्कि उसका विरोध किया।

Read more: Firing in Achar Sanhita: आचार संहिता के बावजूद खुलेआम फायरिंग कर युवक ने फैलाई दहशत, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

गृह मंत्री ने गिनाए भूपेश सरकार के घोटाले

भूपेश बघेल के घोटालों पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भूपेश कका इतना सारा भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है। अभी भी यहां से सांसद बनना चाहते हैं। मैं आज राजनंदगांव की जनता को कहने आया हूं कि आप लोगों ने भूपेश बघेल को विधानसभा में हराया है, इससे भी बड़े मार्जिन के साथ इनको फिर से घर पर भेजने का काम करिए।

वहीं शाह ने कांग्रेस से पूछा कि छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया? मोदी सरकार की किसानों और गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं और उसके फायदे की जानकारी दी। भूपेश बघेल के बारे में कहा कि वो कभी सच नहीं बोलते, उनकी वादाखिलाफी गिनाई। देश में कई घोटाले हुए लेकिन कोई भी भगवान के नाम पर नहीं हुआ। भूपेश ने वो भी कर दिया। भूपेश सरकार के घोटाले गिनाए।

Read more: Bollywood Actress Bani Call Girl: बॉलीवुड की 31 साल की फेमस एक्ट्रेस बन गई ‘कॉल गर्ल’, खुलकर कहतीं हैं- संतुष्ट हूं…कोई मलाल नहीं

Amit Shah Visit in Khairagarh: राम मंदिर पर कहा कि कांग्रेस 70 साल से इसको लटका रही थी मोदी ने इसे पूरा किया। हम वन नेशन वन इलेक्शन जमीन पर लाएंगे। अब पानी की तरह गैस भी नल से घर घर आने वाला है। देश के युवाओं महिलाओं, किसानों और गरीबों को आगे ले जाने का काम केवल मोदी जी किया है। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि EVM का बटन ऐसा दबाएं की उसका करेंट इटली तक जाना चाहिए।

 

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers