Accused of raping a girl on the pretext of marriage arrested from Harda

Dongargarh news: हवस मिटाने के लिए फेंका प्यार का जाल, शादी करने की बात पर बनाने लगा बहाने, फिर युवती ने जो किया

हवस मिटाने के लिए फेंका प्यार का जाल, शादी करने की बात पर बनाने लगा बहाने, फिर युवती ने जो किया Raped a girl by befriending her on Instagram

Edited By :  
Modified Date: May 26, 2023 / 01:33 PM IST
,
Published Date: May 26, 2023 1:32 pm IST

डोंगरगढ़। सोशल मीडिया पर दोस्ती कर अपने झांसे में लड़कियों को फंसाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ऐसा ही एक मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में आया है। युवती ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की एक युवक राहुल ने इंस्टाग्राम पर उसके साथ दोस्ती की तथा शादी का झांसा देकर उससे लगातार दुष्कर्म करता रहा। शादी करने की बात पर बहाने बनाता था।

Read More:  शर्मसार.. बैगा ने युवती को मानसिक रोगी बताकर किया ऐसा काम, सुनकर कांप उठेगी रूह

युवती की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। साइबर टीम ने उसका लोकेशन खोजा तो वह मध्यप्रदेश के हरदा जिले का निकला। पुलिस के एक टीम आरोपी को पकड़ने हरदा गई और वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर डोंगरगढ़ लाया गया, जहां आरोपी से पूछने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। IBC24 से धीरज शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers