डोंगरगढ़। सोशल मीडिया पर दोस्ती कर अपने झांसे में लड़कियों को फंसाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ऐसा ही एक मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में आया है। युवती ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की एक युवक राहुल ने इंस्टाग्राम पर उसके साथ दोस्ती की तथा शादी का झांसा देकर उससे लगातार दुष्कर्म करता रहा। शादी करने की बात पर बहाने बनाता था।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। साइबर टीम ने उसका लोकेशन खोजा तो वह मध्यप्रदेश के हरदा जिले का निकला। पुलिस के एक टीम आरोपी को पकड़ने हरदा गई और वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर डोंगरगढ़ लाया गया, जहां आरोपी से पूछने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। IBC24 से धीरज शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: