Rajiv Ashrit Yojana: GOVT Will Provide Patta for Illegal Encroachment

राजीव आश्रय योजना: राजधानी में अवैध निर्माण को वैध करने सरकार की पहल, आज वितरण किया जाएगा पट्टा

राजधानी में अवैध निर्माण को वैध करने सरकार की पहल,! Rajiv Ashrit Yojana: GOVT Will Provide Patta for Illegal Encroachment

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2022 / 11:43 AM IST
,
Published Date: December 19, 2022 11:43 am IST

रायपुर: Rajiv Ashrit Yojana राज्य सरकार द्वारा अवैध निर्माण को वैध करने के लिए महत्तवपूर्ण पहल की है। इसी तारतम्य में शासन के निर्देशानुसार राजीव आश्रय योजना के तहत दावा एवं आपत्ति का निराकरण कर पात्रता का निराकरण किया जा चुका है। पात्र पाए गए परिवारों को विकास शुल्क की राशि पटाने पर निर्धारित प्रारूप में पट्टा प्रदान किया जाएगा। विकास शुल्क की राशि नगर पालिक निगम रायपुर के लिए 15 रूपये प्रति वर्ग फुट, नगर पालिका परिषद के लिए 10 रूपये प्रति वर्ग फुट तथा नगर पंचायत के लिए 5 रूपये प्रति वर्ग फुट निर्धारित किया गया है।

Read More: कॉलेज छात्र 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन, यहां से कर सकेंगे पंजीयन

Rajiv Ashrit Yojana इसी तरह वर्ष 1984 एवं 1998 में क्रमशः पट्टाधृति अधिनियम 1984 एवं राजीव आश्रय योजना के पट्टो का फ्री होल्ड एवं नजूल स्थायी पट्टों के फ्री होल्ड की कार्यवाही करने के लिए जोनवार शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों में प्राधिकृत अधिकारी संबंधित पटवारी, राजस्व निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक (नजूल), तहसीलदार और सहायक राजस्व अधिकारी नगर पालिक निगम सम्पूर्ण कार्यवाही को संपादित करेंगे।

Read More: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 23 पुलिसकर्मियों का तबादला, SP ने जारी किया आदेश

जोन क्रमांक-1 कार्यालय में 1 अक्टूबर को आयोजित शिविर स्थल में वार्ड क्रमांक-3, वार्ड क्रमांक-4, वार्ड क्रमांक-5, वार्ड क्रमांक-15, वार्ड क्रमांक-16, वार्ड क्रमांक-17, वार्ड क्रमांक-18 तथा जोन क्रमांक-2 में 4 अक्टूबर को आयोजित शिविर स्थल में वार्ड क्रमांक-6, वार्ड क्रमांक-13, वार्ड क्रमांक-14, वार्ड क्रमांक-26, वार्ड क्रमांक-27, वार्ड क्रमांक-28, वार्ड क्रमांक-36 के पात्र हितग्राही पट्टा एवं फ्री होल्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इन दोनों शिविर स्थल के लिए अनुविभागीय अधिकारी देवेन्द्र पटेल को प्रधिकृत किया गया है।

Read More: इस महिने सिर्फ 14 दिन ही होगा कामकाज, 17 दिन नहीं होगा काम, काम रहेगा प्रभावित 

जोन क्रमांक-5 कार्यालय में 6 अक्टूबर को आयोजित शिविर स्थल में वार्ड क्रमांक-40, वार्ड क्रमांक-41, वार्ड क्रमांक-42, वार्ड क्रमांक-43, वार्ड क्रमांक-66, वार्ड क्रमांक-67, वार्ड क्रमांक-68 तथा इसी तरह जोन क्रमांक-8 कार्यालय में 7 अक्टूबर को आयोजित शिविर स्थल में वार्ड क्रमांक-01, वार्ड क्रमांक-02, वार्ड क्रमांक-19, वार्ड क्रमांक-20, वार्ड क्रमांक-21, वार्ड क्रमांक-69, वार्ड क्रमांक-70 के पात्र हितग्राही पट्टा एवं फ्री होल्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इन दोनों शिविर स्थल के लिए संयुक्त कलेक्टर निधि साहू को प्रधिकृत किया गया है।

Read More: मध्यप्रदेश में फिर लहराया भगवा, 417 सीटों पर भाजपा तो 250 सीट पर कांग्रेस ने जमाया कब्जा

जोन क्रमांक-6 कार्यालय में 6 अक्टूबर को आयोजित शिविर स्थल में वार्ड क्रमांक-58, वार्ड क्रमांक-59, वार्ड क्रमांक-60, वार्ड क्रमांक-61, वार्ड क्रमांक-62, वार्ड क्रमांक-63, वार्ड क्रमांक-65 तथा इसी तरह जोन क्रमांक-7 कार्यालय में 7 अक्टूबर को आयोजित शिविर स्थल में वार्ड क्रमांक-22, वार्ड क्रमांक-23, वार्ड क्रमांक-24, वार्ड क्रमांक-25, वार्ड क्रमांक-37, वार्ड क्रमांक-38, वार्ड क्रमांक-39 के पात्र हितग्राही पट्टा एवं फ्री होल्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इन दोनों शिविर स्थल के लिए डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा को प्रधिकृत किया गया है।

Read More: अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को बड़ी सौगात, 10 प्रतिशत तक बढ़ा आरक्षण, जानिए किसे मिलेगा लाभ 

जोन क्रमांक- 4 कार्यालय में 7 अक्टूबर को आयोजित शिविर स्थल में वार्ड क्रमांक-35, वार्ड क्रमांक-44, वार्ड क्रमांक-45, वार्ड क्रमांक-46, वार्ड क्रमांक-47, वार्ड क्रमांक-57, वार्ड क्रमांक-64 तथा इसी तरह जोन क्रमांक-9 कार्यालय में 8 अक्टूबर को आयोजित शिविर स्थल में वार्ड क्रमांक-07, वार्ड क्रमांक-08, वार्ड क्रमांक-09, वार्ड क्रमांक-31, वार्ड क्रमांक-32, वार्ड क्रमांक-33, वार्ड क्रमांक-51 के पात्र हितग्राही पट्टा एवं फ्री होल्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इन दोनों शिविर स्थल के लिए डिप्टी कलेक्टर दिप्ती वर्मा को प्रधिकृत किया गया है।

Read More: Rules Change from Today: आज से बदल गए ये 6 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदला? 

जोन क्रमांक- 10 कार्यालय में 4 अक्टूबर को आयोजित शिविर स्थल में वार्ड क्रमांक-49, वार्ड क्रमांक-50, वार्ड क्रमांक-52, वार्ड क्रमांक-53, वार्ड क्रमांक-54, वार्ड क्रमांक-55, वार्ड क्रमांक-56 के पात्र हितग्राही पट्टा एवं फ्री होल्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इस शिविर स्थल के लिए संयुक्त कलेक्टर शिम्मी नाहिद को प्रधिकृत किया गया है।

Read More: Dussehra 2022: यहां रावण को जलाने के बाद ये काम करते हैं लोग, जानकार हैरान रह जाएंगे आप 

जोन क्रमांक- 03 कार्यालय में 7 अक्टूबर को आयोजित शिविर स्थल में वार्ड क्रमांक-10, वार्ड क्रमांक-11, वार्ड क्रमांक-12, वार्ड क्रमांक-29, वार्ड क्रमांक-30, वार्ड क्रमांक-34, वार्ड क्रमांक-48 के पात्र हितग्राही पट्टा एवं फ्री होल्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इस शिविर स्थल के लिए संयुक्त कलेक्टर यु.एस. अग्रवाल को प्रधिकृत किया गया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers