Senior Congress leader Raja Patria released from jail
रायपुर।Ajay Chandrakar On Raja Patria : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या को लेकर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को आज सुबह दमोह से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में भाजपा और कोंग्रस आमने-सामने आ गए हैं। पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान देने को लेकर कांग्रेस लगातार राजा पटेरिया का बचाव कर रही है। इसके साथ ही इनके बयान की आलोचना भी कर रही हैं। वहीं भाजपा इस मामले में लगातार कांग्रेस को घेरे हुए है। लगातार बयानबाजी के बाद हाल ही में भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने इस विवादित बयान को लेकर राजा पटेरिया को ‘कुत्ता’ बताया है।
Read More : सेना में भर्ती होंगे ‘BTS’ के सदस्य जिन, फैंस को कहा अलविदा
दरअसल, पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान देने पर वरिष्ठ BJP नेता अजय चंद्राकर ने ट्वीट में लिखा कि, भानुप्रतापपुर में CM भूपेश बघेल को PM के सम्मान की चिंता थी। कहा गया अब प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान? इसके साथ ही अजय चंद्राकर ने सवाल उठाया है कि CM क्या पटेरिया के खिलाफ छग में कार्यवाही करेंगे? इसके साथ उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘राजा पटेरिया कुत्ते की तरह भौंक रहा है, आप मौन हैं’
मान. मुख्यमंत्री (छ.ग. कांग्रेस शोषित)
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आपको मान. प्रधानमंत्री के सम्मान की बड़ी चिंता थी, एक कांग्रेसी (राजा पटेरिया) कुत्ते की तरह भौंक रहा है तो आप मौन क्यों हैं? कहां गया आपका प्रधानमंत्री जी के प्रति सम्मान? क्या उनके खिलाफ छ.ग में कार्यवाही करेंगे? pic.twitter.com/CL4tEMjsmH— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) December 13, 2022
बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘मान. मुख्यमंत्री (छ.ग. कांग्रेस शोषित) भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आपको मान. प्रधानमंत्री के सम्मान की बड़ी चिंता थी, एक कांग्रेसी (राजा पटेरिया) कुत्ते की तरह भौंक रहा है तो आप मौन क्यों हैं? कहां गया आपका प्रधानमंत्री जी के प्रति सम्मान? क्या उनके खिलाफ छ.ग में कार्यवाही करेंगे?