रायपुर। Your responsibility begins with the oath : राजधानी रायपुर एम्स रायपुर का पहला दीक्षांत समारोह जारी है। इस दौरान 2012 से 17 बैच के टॉपर को मेडल दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस दीक्षांत समारोह में 850 छात्रों को डिग्री दी जा रही है। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
Read More : होली के दिन बंद रहेंगी इन जिलों में शराब दुकानें, कलेक्टर ने दिए निर्देश
Your responsibility begins with the oath : बता दें AIIMS के दीक्षांत समारोह में शपथ ग्रहण के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि शपथ के साथ आपकी जिम्मेदारी शुरू होती है। समाज ने आपको डिग्री दी, अब आप समाज की सेवा कर लौटाए। बता दे 2014 के बाद देश में MBBS सीट में 95 फ़ीसदी बढ़ी है। साथ ही पीजी सीट में 110 गुना बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज भारत में 22 नए एम्स बन रहे है। आगे उन्होंने कहा विदेश से काफी मरीज हमारे यहां आने लगे है। मेडिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी संभावना है।