'World Class Center of Excellence' to be built in Nava Raipur

CM भूपेश की बड़ी घोषणा, नवा रायपुर में बनेगा ‘वर्ल्ड क्लास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’, 5 एकड़ जमीन देने का किया ऐलान

'World Class Center of Excellence' to be built in Nava Raipur छत्तीसगढ़ के कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र-छात्रों के लिए के खुशखबरी है।

Edited By :   Modified Date:  August 7, 2023 / 09:22 AM IST, Published Date : August 7, 2023/9:22 am IST

‘World Class Center of Excellence’ to be built in Nava Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र-छात्रों के लिए के खुशखबरी है। अब नवा रायपुर में ‘वर्ल्ड क्लास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस‘ की स्थापना की जाएगी। इसके लिए आज रविवार को सीएम भूपेश बघेल ने ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया‘ (ICAI) को 5 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना आईसीएआई द्वारा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आईसीएआई के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन ‘‘उत्कर्ष‘‘ के दूसरे दिन अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की।

Read more: Bilaspur News: जिले में फैले डायरिया के प्रकोप से अब तक 20 मरीज ग्रसित, प्रभावित गांवों में लगाए गए स्वास्थ्य कैंप 

‘कृषि, उद्योग, व्यापार के क्षेत्र में अच्छी उन्नति’

सीएम बघेल ने कहा कि किसी भी राज्य और देश की आर्थिक प्रगति में चार्टर्ड एकाउंटेट्न्स का महत्वपूर्ण योगदान होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट व्यापार, व्यवसाय और उद्योग के आईने की तरह होते हैं। उनकी वास्तविक आर्थिक स्थिति को दिखाने का काम करते हैं। अधिवेशन के दौरान ICAI के प्रतिनिधियों ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए जमीन की मांग की थी, जिस पर सीएम ने हामी भरी है। उन्होंने कहा कि तेजी से आगे बढ़ते छत्तीसगढ़ राज्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। राज्य सरकार की नीतियों से छत्तीसगढ़ में पिछले पौने पांच सालों में कृषि, उद्योग, व्यापार के क्षेत्र में अच्छी उन्नति हुई है। राज्य सरकार की नई उद्योग नीति से नए-नए उद्योग धंधे शुरू हुए हैं।

नया रायपुर बनेगा होल सेल मार्केट

सीएम बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में बिजली की खपत सबसे ज्यादा है, यहां 2200 यूनिट प्रति व्यक्ति बिजली क बिजली की खपत हो रही है। बिजली की मांग 4100 मेगावाट से बढ़कर 5800 मेगावाट हो गई है। बिजली की खपत में बढ़ोत्तरी छत्तीसगढ़ की आर्थिक प्रगति का द्योतक है। कोरोना काल में जब सभी जगह आर्थिक मंदी का प्रभाव था, छत्तीसगढ़ इससे अछूता रहा। उद्योग, व्यापार सहित सभी सेक्टरों में उन्नति हुई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि राज्य के लोगों के चेहरे की मुस्कान है। लोगों के सपनों को उड़ान देने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। राज्य सरकार इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि व्यापार और व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए नवा रायपुर में 1000 एकड़ में एशिया के सबसे बड़े होल सेल मार्केट की स्थापना की जाएगी।

Read more: Ujjain Mahakal Bhasm Aarti: सावन के पांचवे सोमवार पर महाकाल मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, भस्म आरती में गूंजे हर-हर महादेव के नारे 

चार्टर्ड एकाउंटेंट्स देंगे योगदान

‘World Class Center of Excellence’ to be built in Nava Raipur: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के प्रथम एक्टिंग मुख्य न्यायाधीश रमेश सूरजमल गर्ग ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज पूरे देश के लिए एक मॉडल के रूप में उभरा है। आज छत्तीसगढ़ देश के किसी भी अच्छे राज्य से स्पर्धा कर सकता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेज और अच्छे इंस्टिट्यूटस की होने के बात कही है। आईसीएआई के वाइस प्रेसीडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य की इकॉनामी कैसे ग्रोथ करें, रिवेन्यू कलेक्शन कैसे बढ़े और नागरिकों को कैसे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, इसके लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बेहतर योगदान दे सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें