Kumari Selja on Mahtari Vandan Yojana: रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। चुनाव के अंतिम सप्ताह में अब सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार तेज कर दी है। वहीं, बीजेपी की ओर से महतारी वंदन योजना फार्म भरवाए जाने पर PCC प्रभारी कुमारी सैलजा का बड़ा बयान सामने आया है।
PCC प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, कि BJP ने सभी फॉर्म को कूड़ेदान में डाल दिया है। फॉर्म में महिलाएं अपनी निजी जानकारी न दें। महिलाओं को BJP धोखे में रख रही है। कांग्रेस सरकार महिलाओं को 15 सौ रुपये देगी। PM मोदी केवल जुमलेबाजी करते हैं।
बता दें कि बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए छत्तीसगढ़ की महिलाओं के कल्याण हेतु आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिए महतारी वंदन योजना को शुरू करने का वादा किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की विवाहित महिलाओं को प्रतिवर्ष 12000 रुपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान करना है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके और वह आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन व्यतीत कर सके।
Follow us on your favorite platform: