Baloda Bazar Case: पहले कांग्रेस, अब बीजेपी, सियासी जांच जारी है! क्या दलों के दौरे, जांच और प्रदर्शन से सुधरेंगे हालात? |Baloda Bazar Case

Baloda Bazar Case: पहले कांग्रेस, अब बीजेपी, सियासी जांच जारी है! क्या दलों के दौरे, जांच और प्रदर्शन से सुधरेंगे हालात?

Baloda Bazar Case: पहले कांग्रेस, अब बीजेपी, सियासी जांच जारी है! क्या दलों के दौरे, जांच और प्रदर्शन से सुधरेंगे हालात?

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2024 / 09:35 PM IST
,
Published Date: June 17, 2024 9:35 pm IST

रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी कांड में कई सुलगते सवाल हैं, क्या वहां कोई साजिश अंजाम दी गई, हां तो किसका षड़यंत्र था। जाहिर है इन सब सवालों के जवाब मिलेंगे जांच से, लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले ही कांग्रेस-बीजेपी ने भी अपने-अपने जांच दल बनाए। पहले कांग्रेस और अब बीजेपी की जांच टीम ने बलौदाबाजार पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया, स्थानीयों से पूछताछ कर तथ्य जुटाए। इन जांच टीम्स के बनने से लेकर अब तक बयानों और बहस का सिलसिला थमा नहीं है। बल्कि अब इस पर प्रदर्शन के नए-नए मोर्चे खुल रहे हैं।

Read More: Balodabazar violence : बलौदाबाजार हिंसा पर भाजपा की जांच समिति का बड़ा आरोप! कहा- कांग्रेस ने इसलिए रची साजिश 

कांग्रेस ने घोषणा कर दी है वो 18 जून, मंगलवार को बलौदाबाजार हिंसा के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा जोगी कांग्रेस और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी इस मामले में एंट्री कर चुके हैं। सबसे बड़ा सवाल है, क्या एक चूक के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान की हिंसा को अब बयानों-प्रदर्शनों की ये नई श्रृंखला शांत करेगी, क्या इससे घटना का सच जल्द सामने आएगा?

Read More: CG News : इन जिलों के तेंदूपत्ता संग्राहकों को बड़ी राहत, पैसे के लिए नहीं जाना होगा बैंक, हाट-बाजारों में भुगतान के लिए लगेगा कैंप 

बलौदाबाजार में हिंसा और आगजनी कांड को भले ही सप्ताह भर बीत चुका हो, लेकिन इसे लेकर सियासी लपटें अब भी सुलग रही है हैं। अग्निकांड की पुलिस SIT और मूल घटना की न्यायिक जांच के बीच विपक्षी दल कांग्रेस का जांचदल बलौदाबाजार जाकर अपनी जांच-पड़ताल कर चुका है। अब जवाब में भाजपा ने भी वहां अपना जांच दल भेजा। जांच दल के संयोजक और मंत्री दलायदास बघेल की अगुवाई में पांच सदस्यीय दल सबसे पहले गिरौदपुरी पहुंचा, मानकोनी स्थिति अमर गुफा जाकर जैतखाम का निरीक्षण किया, वहां पुजारी और स्थानीयों से बात कर, बीजेपी जांच दल बलौदाबाजार जिला मुख्यालय पहुंचा, यहां कंपोजिट कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में हुई आगजनी और हिंसा पर तथ्य जमा कर फिर से कांग्रेस पर षड़यंत्र करने के, लोगों को उकसाने के गंभीर आरोप दोहराए।

Read More: शुरू में चुनाव हार रहे PM मोदी बाद में जीतना शुरू किया…यह EVM माता का ही खेल, नेता प्रतिपक्ष का बड़ा निशाना 

दूसरी तरफ बीजेपी के जांच दल के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस पूछ रही है कि क्या भाजपा को अपनी सरकार की जांच पर भरोसा नहीं? पूर्व CM भूपेश बघेल ने भी X-पोस्ट कर भाजपा नेताओं पर षडयंत्र करने का आरोप लगाया। 18 जून को बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस कल सभी जिला मुख्यालयों में धरना करेगी। सभी जिलों में धरना के लिए कांग्रेस के प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं।

Read More: डायरेक्ट प्रणाली और EVM से हो सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव ! साय सरकार ने शुरू की तैयारी 

कांग्रेस और बीजेपी की जांच टीमें बलौदाबाजार कांड का अपने-अपने हिसाब से मुआयना कर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं तो वहीं, जोगी कांग्रेस ने भी ऐलान कर दिया है कि वो 1 जुलाई से बलौदाबाजार में आमरण अनशन करेंगे। जबकि, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने X-पोस्ट कर कहा है कि हमारे कार्यकर्ताओं की पिटाई निंदनीय है, र्बरबरतापूर्ण है, दमनकारी है, जिसे फौरन रोकें। आजाद ने जल्द रायपुर आकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का भी ऐलान किया है। कुल मिलाकर आगजनी-हिंसा के बाद प्रशासन के हालात सामान्य करने के प्रयासों के बीच हर एक सियासी दल घटना पर अपना-अपना सूटेबल सियासी एंगल तलाश कर रहा है। सवाल है क्या ये सियासत, बलौदाबाजार को, समाज को, प्रदेश को रास आएगी?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers