Amit Shah on Naxalism: रायपुर। छत्तीसगढ़ निर्माण से अब तक 24 सालों में विकास की राह की जो सबसे बड़ी बाधा रही है वो है नक्सलवाद। लाख दावे हुए नक्सलवाद के खात्मे के, लेकिन हर बार माओवाद नासूर बनकर सामने आता रहा है। अब नक्सलवाद पर फुल स्टॉप लगाने नवा रायपुर में 7 राज्यों के सर्वोच्च पुलिस और प्रशासनिक अफसरों साथ, 6 घंटें से ज्यादा की कोआर्डिनेशन बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने बड़ा ऐलान किया कि मार्च 2026 तक प्रदेश-देश से नक्सलवाद का पूरी खत्म होगा।
शाह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र के प्रयास, छत्तीसगढ़ में एक्शन, राज्यों में को-ऑर्डिनेशन पर खुलकर बात रखी। दरअसल, 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा और फिर 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी, खासकर गृहमंत्री अमित शाह ने मोदी की गारंटी के तहत, नक्सलवाद के खात्मे का वादा किया था, जिसे पूरा करना बीजेपी सरकार के लिए बड़ा चैलेंज है। देश के गृहमंत्री का ऐलान कितना असरदार है, विपक्ष की इस पर क्या सोच है, क्या वाकई बीजेपी सरकारों ने कुछ ऐसा किया है जो इससे पहले कभी नहीं किया गया।