CG PCC New Chief News: ‘कांग्रेस ने प्रेमसाय टेकाम को धक्का देकर बाहर निकाला, मोहन मरकाम को भी किया बेइज्जत’.. जानें किसने लगाए ये सनसनीखेज आरोप..

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस ने भी प्रदेश अध्यक्ष बदले जानें की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बदलने के सवाल कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा था कि, प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी बदले जानें की खबर अफवाह हैं।

  •  
  • Publish Date - June 23, 2024 / 01:45 PM IST,
    Updated On - June 23, 2024 / 01:45 PM IST

रायपुर: विधानसभा चुनाव में मिली हार और लोकसभा चुनाव में महज एक सीट में मिली जीत के बाद अब छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़े बदलाव की आहट महसूस की जा रही हैं। (Who will become the new state president of Chhattisgarh Congress) मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों की मानें तो केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही पीसीसी मुखिया के लिए दीपक बैज की जगह किसी नए चहरे के नाम का ऐलान कर सकता हैं। हालाँकि पार्टी की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी हैं।

Shyama Prasad Mukherjee Punyatithi: सीएम विष्णुदेव साय ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, कही ये बात 

Deepak Baij Latest News

वही प्रदेशाध्यक्ष बदले जाने की इस खबर के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला हैं। भाजपा ने आदिवासी कार्ड खेलते हुए कांग्रेस के इस फैसले को सीधे आदिवासियों के अपमान से जोड़ दिया हैं।

मामले पर बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता और केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने दावा किया है कि, कांग्रेस में आदिवासी नेताओं की कोई पूछपरख नहीं है। कांग्रेस ने दीपक बैज को बलि का बकरा बनाया है। कांग्रेस ने इसी तरह मोहन मरकाम को भी बलि का बकरा बनाया था। रामविचार नेताम ने आरोप लगाया हैं कि, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मोहन मरकाम को बेइज्जत कर बाहर निकाल दिया था जबकि प्रेमसाय टेकाम को भी धक्का देकर बाहर निकाला गया था।

रायपुर में पति ने की पत्नी से ऐसी हैवानियत, वीडियो देख दहल उठेगा आपका दिल

मंत्री नेताम ने दावा किया कि फ़िलहाल कांग्रेस के अंदर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। कांग्रेस नेताओं की कपड़े फाड़ की लड़ाई जल्द सड़क में आएगी। यह कौन कर रहा है सबको दिखाई दे रहा है।

वही इससे पहले प्रदेश कांग्रेस ने भी प्रदेश अध्यक्ष बदले जानें की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बदलने के सवाल कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा था कि, प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी बदले जानें की खबर अफवाह हैं। यह फैसला आलाकमान को करना है। (Who will become the new state president of Chhattisgarh Congress) भाजपा लगातार पीसीसी चीफ बैज पर आक्रमण कर रही है। जब भाजपा विपक्ष में थी तो उन्होंने पिछले पांच साल में भी अध्यक्ष और प्रभारी बदले थे ऐसे में वे हम पर टिप्पणी न करे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp