Which district in CG produces 20 quintals per acre of paddy?

छत्तीसगढ़ में कौन से जिले में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान पैदा होता है? अजय चंद्राकर ने रविंद्र चौबे से पूछा सवाल

छत्तीसगढ़ में कौन से जिले में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान पैदा होता है? अजय चंद्राकर ने रविंद्र चौबे से पूछा सवाल! 20 quintals per acre of paddy

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2023 / 10:26 AM IST
,
Published Date: March 28, 2023 10:26 am IST

रायपुरः 20 quintals per acre of paddy छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने बीते दिनों किसानों को बड़ी सौगात देते हुए धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। सीएम भूपेश बघेल के ऐलान के बाद अब किसानों का धान प्रति क्विंटल 2800 रुपए की दर से खरीदी की जाएगी। लेकिन अब इस मुद्दे पर सियासत होने लगी है।

Read More: राहुल गांधी को सावरकर के पोते का ओपन चैलेंज, कहा- ’साबित करें सावरकर ने मांगी थी माफी’

20 quintals per acre of paddy इस मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर मंत्री रविंद्र चौबे को चुनौती देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री में नैतिकता और हिम्मत है तो धान उत्पादकता के नवीनतम सरकारी आंकड़े जारी करें। बताएं कि पूरे छत्तीसगढ़ में कौन से जिले में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान पैदा होता है? यदि सरकारी आंकड़े गलत है तो उन्हें पद में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।

Read More: Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें देशभर में आज क्या है तेल का रेट… 

बता दें कि सत्ता में आने से कांग्रेस ने वादा किया था कि किसानों का धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदी करेगी। अपने वादे के अनुसार भूपेश सरकार ने 4 साल तक 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी की। वहीं, इस साल भूपेश सरकार ने किसानों का धान 2800 रुपए में खरीदने का ऐलान किया है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers