रायपुर। Vijay Sharma On Congress: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर पलटवार किया है। उन्होंने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा है कि, भूपेश बघेल झूठ बोलकर समाज के बीच भ्रम फैला रहे हैं। बच्चों के पीछे खड़े होकर राजनीति नहीं करनी चाहिए। बच्चों को हथियार बना कर राजनीति नहीं करना चाहिए।
इसके साथ ही विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में लोहारडीह में जमीन विवाद पर उचित कार्रवाई नहीं हुई, जिससे यह घटना हुई। उन्होंने सूरजपुर और बालौदाबजार घटनाओं में भी कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, षड्यंत्र करके सब हो रहा है।
Vijay Sharma On Congress: बता दें कि, बीते दिनों सूरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा गया था। जिसमें आरोपियों द्वारा आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी। इसी तरह बलौदाबाजर की घटना को लेकर भी जमकर हुआ हंगामा हुआ था। वहीं इन दिनों घटनाओं पर बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाए थे।