शातिर चोर! महाराष्ट्र से चोरी कर छत्तीसगढ़ में बेचता था गाड़ियां, एक कार समेत चोरी की 9 गाड़ियां जब्त |

शातिर चोर! महाराष्ट्र से चोरी कर छत्तीसगढ़ में बेचता था गाड़ियां, एक कार समेत चोरी की 9 गाड़ियां जब्त

clever thief aman khan arrested : ये शातिर महाराष्ट्र से वाहन चोरी कर छत्तीसगढ़ में बेचता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एक कार समेत कुल 9 चोरी के वाहन जब्त किये हैं।

Edited By :   Modified Date:  December 12, 2022 / 10:43 AM IST, Published Date : December 12, 2022/10:42 am IST

clever thief aman khan arrested 

रायपुर। राजधानी पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर चोर का बड़ा खुलासा किया है। ये शातिर महाराष्ट्र से वाहन चोरी कर छत्तीसगढ़ में बेचता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एक कार समेत कुल 9 चोरी के वाहन जब्त किये हैं।

बताया जा रहा है कि अंतरराज्जीय शातिर चोर अमान खान उर्फ बब्बू अमरावती महाराष्ट्र का रहने वाला है और उसने बहुत ही शातिराना अंदाज से पहले स्थानीय लोगों को वाहन फायनेंस करवाये और उसके बाद आरोपी अमान ने उन गाडियों को चोरी करके बहुत ही सफाई से उन गाडियों को महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्यों समेत छत्तीसगढ़ में लाकर आधे दामों में बेचकर फरार हो जाता था।

अमान खांन उर्फ बब्बू के रिश्तेदार रायपुर में ही रहते थे। जिससे कई लोग इसपर भरोसा करके आधे दाम में बिना दस्तावेज के वाहन ले लेते थे। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने दो दिन पहले रेल्वे स्टेशन के सामने एक महाराष्ट्र पासिंग बाइक को रोककर उसके नंबर के दस्तावेज की जांच की।

जांच में बाइक अमरावती महाराष्ट्र की निकली, लेकिन नंबर रिकॉर्ड से मेल नहीं खाने पर पुलिस थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वो महाराष्ट्र से वाहनो को बडे ही शातिराना तरीके से चोरी करके छत्तीसगढ़ और बाकी पडोसी राज्यो में कई वाहनो को लाकर बेचा है।

clever thief arrested

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर छत्तीसगढ़ में बेची एक बलेनो कार समेत 8 महंगी बाइक समेत कुल 9 चोरी की गाडियों को जब्त कर लिया है…पुलिस जब्त सभी गाडियों की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंक रही है।

फिलहाल पुलिस ने शातिर चोर अमान खांन उर्फ बब्बू को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है और उसके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है और आने वाले दिनो में कई बडे खुलासे होने की आशंका है।

read more: Korea Elephant Attack News: 15 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात। ओदारी के जंगल में विचरण कर रहा हाथियों का दल

read more: पूर्व गृह मंत्री की जमानत याचिका पर आज फैसला सुना सकती है अदालत, जानें पूरा मामला…