VP Jagdeep Dhankhar CG Visit: रायपुर। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़, मिंजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। बता दें कि मिजोरम को छोड़कर सभी चार राज्यों में कल यानी 3 दिसंबर को मतगणना होगी। वहीं, मिंजोरम में 4 दिसंबर को मतगणना होगी। इसी बीच छत्तीसगढ़ में मतगणना वाले दिन वाली 3 दिसंबर को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।
बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पहली बार एक दिवसीय छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। जानकारी मिली है कि वे यहां हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों से चर्चा करेंगे। वहीं, मतगणना से पहले भाजपा के बड़े नेताओ का दौरा भी संभावित बताया जा रहा है।
आज प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के राजधानी रायपुर आने की खबर है। वहीं, केंद्रीय मंत्री मांडविया का दौरा भी संभावित है। एकात्म परिसर में बने वार रूम से पल-पल की नजर रखी जाएगी। वहीं, नतीजे के बाद भाजपा की रणनीति तय होगी।
CG News: पत्नी के बार-बार मायके जाने और ईसाई धर्म…
12 hours ago