रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव से आज रायपुर शहर के विभिन्न इलाकों में होने वाले अलग-अलग समरियह में शिरकत करेंगे। सीएम साय मुख्य रूप से वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और साहसी बालको का सम्मान करेंगे। यह पूरा कार्यक्रम तेलीबांधा स्थित गुरूद्वारा में आयोजित होगा। इसी तरह सीएम 12 बजे माता सुंदरी पब्लिक स्कूल में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री शाम 5 बजे शंकर नगर में छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे जबकि मुख्यमंत्री साय रात 8.30 बजे इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में नवा सुरुज कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
इसी तरह उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम साव सुबह 11 बजे बिलासपुर के दयालबंद गुरूद्वारा में दर्शन करेंगे जिसके बाद साढ़े 11 बजे सड़क मार्ग से मुंगेली जिले के गौरकापा के लिए रवाना होंगे। यहां वे भगवान दत्तात्रेय प्राकट्य समारोह में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव शाम चार बजे बिलासपुर के लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन आयोजनों के बाद वे पांच बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। डिप्टी सीएम साव राजधानी में शाम सात बजे रायपुर में इंडोर स्टेडियम में नवा सुरुज कवि सम्मेलन में शामिल होंगे।
CG News : रोकी गई 6 छात्रावास अधीक्षकों की वेतन…
9 hours ago