Unemployment allowance scheme of Bhupesh Sarkar: रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सक्षम नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने ढाई साल कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में विकास को नया आयाम दिया, लोगों से किए तमाम बड़े वादों को पूरा कर दिखाया है। सीएम बघेल के इच्छा के अनुसार छत्तीसगढ़ी भाषा के ‘गढ़बो भविष्य‘ शब्द के तर्ज पर प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार अपना भविष्य स्वयं गढ़कर अपने जीवन को उज्ज्वल बनायेंगे। भूपेश सरकार का गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा अब धरातल पर आकार ले रहा है। भूपेश सरकार ने जनता की आकांक्षाओं, इच्छाओं और ज़रूरतों को भी समझा और उन नीतियों पर अमल किया, जो सीधे तौर पर आम आदमी के हित में हो। भूपेश सरकार ने चार साल के कार्यकाल में हर क्षेत्र में काम किया है। उसी का नतीजा है कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ से खुशहाल छत्तीसगढ़ और गढ़बो भविष्य अब महज नारा नहीं बल्कि एक जीता-जागता हकीकत है।
Read more: ’शाला प्रवेश उत्सव’ भूपेश सरकार ने बदल दी बच्चों की सोच, स्कूल में गढ़ रहे तकदीर
भूपेश सरकार की युवाओं के लिए शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने वाली नीतियाँ और कार्यक्रम मौजूदा वक्त की सबसे बडी आवश्यकता है। युवाओं को सशक्त बनाने की कुंजी, कौशल विकास के साथ है, जब एक युवा के पास आवश्यक कौशल होता है तो वह उसका उपयोग अपनी आजीविका व दूसरों की सहायता करने के लिए कर सकता है। वह आर्थिक रूप से राष्ट्र का भी समर्थन करता है। गढ़बो भविष्य आजीविका का साधन है बल्कि सामान्य दिनचर्या में स्वयं के जीवंत और ऊर्जावान महसूस करने का एक विशेष माध्यम भी है। अतः युवा शक्ति को शिक्षा, कौशल विकास और प्रशिक्षण, बेरोजगार भत्ता, और प्लेसमेंट कैम्प द्वारा बेहतर मानव संसाधन के रूप में विकसित करने से न केवल गरीबी, बेरोजगारी और सामाजिक बुराइयों इत्यादि का समाधान मिल सकता है।
‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से हमारे जिले के बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को स्वरोजगार प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर प्राप्त हो रहा है। सीएम भूपेश बघेल द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत हितग्राहियों के लिए जिले का पहला ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ी भाषा के ‘गढ़बो भविष्य‘ शब्द का आशय अपना भविष्य स्वयं तैयार करना है, जिसके माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र हितग्राहियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए युवाओं का कदम न रूके। इस अवसर पर सीएम बघेल ने आयोजित पहले ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से चयनित होने के लिए युवाओं को शुभकामनाएं भी दी। इस ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प में आन द जॉब ट्रेनिंग सह रोजगार तथा सीधे रोजगार प्रदान किए जाने के लिए विभिन्न संकायों में प्रशिक्षण तथा प्लेसमेंट के लिए हितग्राहियों को चिन्हांकित किया जा रहा है।
वहीं शिक्षित बेरोजगारों के लिए भूपेश सरकार ने प्रदेश में 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना लागू की। बेरोजगारों को साथ ही कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है और उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता भी दी जा रही है ताकि युवाओं को रोजगार प्रदान कर उनका भविष्य उज्जवल बनाया जा सके। इस योजना के माध्यम से राज्य के ऐसे युवाओं को जो पढ़े लिखे होने के बावजूद बेरोजगार है उन शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1 अप्रैल 2023 से हर महीने 2500 रुपए की राशि बेरोजगारी भत्ता के रूप में दी जा रही है। यह वित्तीय सहायता राशि सीधे बेरोजगार युवक-युवतियों के बैंक खाते में भेजी जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र युवाओं को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 66 हजार 256 लाभार्थियों के बैंक खाते में 16 करोड़ रुपए की धनराशि वितरित की गई है। प्रत्येक हितग्राहियों के बैंक खाते में 2500 रुपए अंतरित किए गए हैं जो कि हर महीने प्रदान किए जाएंगे।
Unemployment allowance scheme of Bhupesh Sarkar: राज्य के जो युवा शिक्षित होने के बाद उनके पास कोई रोजगार नहीं है। राज्य के बहुत से युवा रोजगार की तलाश में बाहर शहर चले जाते है लेकिन वहाँ भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती और उनके पास पैसे की भी कमी हो जाती है। इन सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 को शुरू किया है। इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में वित्तीय सहायता प्रदना की जाएगी, जिससे वह अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर सके। बेरोजगारी भत्ता के जरिये राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करके उनके लिए स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर प्रदान करना, जिससे प्रदेश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर सके ।
भूपेश सरकार द्वारा हाल ही में राज्य के सभी जिलों से 18 से 40 वर्ष तक के सभी बेरोजगारों की जानकारी मांगी गई है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बेरोजगार युवा रोजगार विभाग, पंचायत विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत और शहरी इलाके में नगर पालिका या नगर निगम में आवेदन किए जाएंगे।
CG News: शहर में देशी पिस्टल लेकर घूम रहे थे…
7 hours ago