CG Samvida Karmchari Protest: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर TS Singhdeo ने खोले पत्ते, सरकार के फैसले को लेकर कही ये बात | Niyamitikaran ko lekar TS Singh Deo ka bada Bayan

CG Samvida Karmchari Protest: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर TS Singhdeo ने खोले पत्ते, सरकार के फैसले को लेकर कही ये बात

संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर TS Singhdeo ने खोले पत्ते! Niyamitikaran ko lekar TS Singh Deo ka bada Bayan

Edited By :  
Modified Date: July 18, 2023 / 02:08 PM IST
,
Published Date: July 18, 2023 1:00 pm IST

रायपुर: Niyamitikaran ko lekar TS Singh Deo ka bada Bayan नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर के संविदा कर्मचारी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। कल सभी संविदाकर्मचारियों ने छत्तीसगढ़िया अंदाज में जेल भरो आंदोलन किया था, जिसमें नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अनियमित कर्मचारियों के मंच से ऐलान करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में अगर भाजपा जीतकर सरकार बनाती है तो अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा।

Read More: खुले बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम, निकालने के प्रयास जारी 

Niyamitikaran ko lekar TS Singh Deo ka bada Bayan वहीं, अब संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संविदा कर्मचारियों पर सरकार अंतिम निर्णय लेगी। लेकिन उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा।

Read More: #raipurnakedprotest: ‘लोकतंत्र में अश्लील तरह का काम उचित नहीं’, मंत्री शिव डहरिया ने कही ये बात…

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदेश के करीब 15000 संविदा कर्मचारियों ने कल जेल भरो आंदोलन किया था। तूता धरना स्थल से निकले हजारों कर्मचारियों को पुलिस ने अस्थाई तौर पर हिरासत में ले लिया गया और सभी को राज्योत्सव स्थल पर बने अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया। राजधानी रायपुर में बारिश हो रही है और बारिश में भीगते हुए यह तमाम संविदा कर्मचारी अपना आंदोलन कर रहे।

Read More: #raipurnakedprotest: पुलिस ने 20-25 प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में, SC-ST फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में नग्न होकर कर रहे थे विरोध

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ शासन ने एस्मा लगाकर स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल को अवैध घोषित कर दिया है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के हजारों कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल हुए। सभी की एक ही मांग है कि सरकार 2018 की अपने घोषणा पत्र में किए वादे को पूरा करें और इन सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक