TS Singh Deo Will New PCC Chief? टीएस सिंहदेव होंगे छत्तीसगढ़ के नए कांग्रेस अध्यक्ष? भूपेश के दिल्ली रवाना होते ही चर्चा तेज, अमरजीत भगत ने कह दी बड़ी बात

TS Singh Deo Will New PCC Chief? टीएस सिंहदेव होंगे छत्तीसगढ़ के नए कांग्रेस अध्यक्ष? भूपेश के दिल्ली रवाना होते ही चर्चा तेज, अमरजीत भगत ने कह दी बड़ी बात

  • Reported By: Rajesh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - February 14, 2025 / 02:44 PM IST,
    Updated On - February 14, 2025 / 02:46 PM IST
TS Singh Deo Will New PCC Chief? टीएस सिंहदेव होंगे छत्तीसगढ़ के नए कांग्रेस अध्यक्ष? Image Source: X

TS Singh Deo Will New PCC Chief? टीएस सिंहदेव होंगे छत्तीसगढ़ के नए कांग्रेस अध्यक्ष? Image Source: X

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस पार्टी के संगठन में बदलाव की चर्चाएं तेज
  • छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेतृत्व को मौका देने की बात
  • टीएस सिंहदेव को राज्य की कमान सौंपे जाने की संभावना

रायपुर: TS Singh Deo Will New PCC Chief? विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में जीत के दावे कर रही है। लेकिन दूसरी ओर निकाय चुनाव के परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस संगठन में बदलाव की चर्चा तेज हो गई है। चर्चाओं की बात करें तो जल्द ही आलाकमान पीसीसी चीफ दीपक बैज की छुट्टी करने की तैयारी कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भी प्रदेश से विदाई होने वाली है। कहा जा रहा है कि आला कमान भूपेश बघेल को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा पद दे सकती है।

Read More: Privatization of Trains News Today: 25 फरवरी से इन एक्प्रेस ट्रेनों का संचालन करेगी निजी कंपनी, यहां के रेल मंत्रालय ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर

TS Singh Deo Will New PCC Chief? कांग्रेस संगठन में बदलाव की खबरों को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सेंट्रल में छत्तीसगढ़ से आदिवासी नेतृत्व को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश और सेंट्रल में आदिवासियों का मौका दिए जाने की वकालत की। पूर्व मंत्री भगत का मानना है कि छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य राज्य है, लिहाजा यहां की कमान आदिवासी नेता को दिया जाना चाहिए।

Read More: Attack on Kinnar Akhada Kalyani Nand Giri: किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी पर जानलेवा हमला, कार रुकवाकर आरोपी ने मारी चाकू

वहीं, जब पूर्व मंत्री अमरजीत भगत से प्रदेश में उनकी खुद की दावेदारी को लेक सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी सफाई से सभी चीजें आलाकमान पर डालते हुए कहा कि यह विषय हाई कमान का है उनका जो भी निर्णय होगा स्वीकार्य होगा।

Read More: Anjali Arora Sexy Video: फिर बवाल मचा रहा ‘कच्चा बादाम’ गर्ल का ये वीडियो, कैमरे के सामने दिखया हॉट अंदाज, अब वायरल हुआ वीडियो

दूसरी ओर भूपेश बघेल के दिल्ली रवाना होते ही इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस संगठन में व्यापक फेरबदल की तैयारी चल रही है। कयास इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि टीएस सिंहदेव का प्रदेश की कमान सौंपी जा सकता है। जबकि भूपेश बघेल को AICC का महासचिव बनाया जा सकता है।

Read More: Jio Hotstar App : लॉन्च हुआ JioHotstar ऐप.. अब सिर्फ 149 रुपए में देख पाएंगे अपना पसंदीदा शो, साथ ही मिलेगा इस चीज का लाभ

कांग्रेस पार्टी में क्या बदलाव हो रहे हैं?

कांग्रेस पार्टी के संगठन में बदलाव की चर्चा चल रही है, जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज की छुट्टी और भूपेश बघेल को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा पद देने की संभावना है।

क्या भूपेश बघेल को किसी राष्ट्रीय पद पर रखा जाएगा?

हां, खबरों के अनुसार भूपेश बघेल को AICC का महासचिव बनाए जाने की चर्चा है।

टीएस सिंहदेव को राज्य की कमान मिल सकती है?

जी हां, कयास लगाए जा रहे हैं कि टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बना सकते हैं, जिससे आदिवासी नेतृत्व को मौका मिलेगा।

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस संगठन में किस तरह के बदलाव की बात की?

अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल राज्य है और यहां आदिवासी नेताओं को अधिक जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।

अमरजीत भगत की खुद की दावेदारी पर क्या बयान था?

उन्होंने अपनी दावेदारी को लेकर कहा कि यह हाई कमान का निर्णय होगा और जो भी फैसला लिया जाएगा, वह स्वीकार करेंगे।