TS Singh deo praised former PM Atal Bihari Vajpayee: रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने वाजपेयी के व्यक्तित्व और नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश को उनके खुलेपन और दूरदर्शी दृष्टिकोण की आवश्यकता है।
सिंह देव ने एएनआई से बातचीत में कहा, “मैं सभी देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देता हूं। आज भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे ऐसे नेता थे जो विपक्ष में रहते हुए भी सभी के लिए स्वीकार्य थे। उनकी नीतियां और स्वभाव हमारे देश को प्रेरित करते हैं। आज के नेताओं को ऐसे विचार अपनाने चाहिए जो देश को एकजुट कर सकें और आगे ले जा सकें।”
TS Singh deo praised former PM Atal Bihari Vajpayee: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उन्हें भारतीय राजनीति का महान विचारक और भारत माता का सच्चा सपूत बताया। राजनाथ सिंह ने कहा, “अटल जी ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा, प्रतिष्ठा और विकास के लिए समर्पित किया। वह न केवल अपने दल के बल्कि अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के भी सम्मानित थे। उनकी जन्म शताब्दी पूरे देश में मनाई जा रही है।”
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और हम सबके प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय अटलजी की सौवीं जयंती के अवसर पर मैं उन्हें स्मरण और नमन करता हूँ।
अटलजी आज़ाद भारतीय राजनीति के ऐसे स्तंभ रहे हैं जिन्होंने राजनीति और राजनय दोनों ही दृष्टि से नए मानदंड स्थापित किए।उन्होंने एक सशक्त और समृद्ध भारत के… pic.twitter.com/jojq5d2O9U
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 25, 2024
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने वाजपेयी को उनके योगदान के लिए याद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए वाजपेयी ने अपने दक्षिणपंथी विचारों के बावजूद देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को बरकरार रखा। स्टालिन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “तमिलनाडु के बुनियादी ढांचे में अटल जी के योगदान और हमारे नेता कलैगनार के साथ उनके सौहार्द को हम याद करते हैं। उनकी विरासत अमर है।”
On the 100th birth anniversary of Atal Bihari Vajpayee, we remember his contributions to Tamil Nadu’s infrastructure and his camaraderie with our leader, Kalaignar.
As Prime Minister, despite his rightist ideology, he upheld the secular fabric of our country. His legacy endures.… pic.twitter.com/XiWZpeGW60
— M.K.Stalin (@mkstalin) December 25, 2024
TS Singh deo praised former PM Atal Bihari Vajpayee: इससे पहले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने नई दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। वे तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने। पहली बार 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक, फिर 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक उन्होंने देश का नेतृत्व किया। वाजपेयी 1977 से 1979 के बीच प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की कैबिनेट में विदेश मंत्री भी रहे।
TS Singh deo praised former PM Atal Bihari Vajpayee: 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हुआ। वाजपेयी का योगदान भारतीय राजनीति, कूटनीति और देश के विकास में अविस्मरणीय है। उनकी नीतियां और विचार आज भी प्रासंगिक हैं और देश को प्रेरित करते हैं।
#WATCH | Delhi: Congress leader TS Singh Deo says, “I wish the countrymen a Merry Christmas. Today is also the 100th birth anniversary of Bharat Ratna former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee. I pay tribute to him. He was such a leader of the country who was acceptable to me… pic.twitter.com/UwY8moNHAo
— ANI (@ANI) December 25, 2024
टीएस सिंहदेव ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी नीतियों, खुलेपन और दूरदर्शी दृष्टिकोण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वाजपेयी के जैसे विचार नेताओं को देश को एकजुट करने और आगे ले जाने के लिए अपनाने चाहिए।
वाजपेयी ने पोखरण परमाणु परीक्षण, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना, और भारत-पाकिस्तान बस सेवा जैसे कई ऐतिहासिक कदम उठाए। वे तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने और उनकी नीतियां आज भी प्रासंगिक मानी जाती हैं।
वाजपेयी दक्षिणपंथी विचारधारा के नेता थे, लेकिन उन्होंने देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को बनाए रखने के लिए संतुलित दृष्टिकोण अपनाया। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने वाजपेयी को उनकी विचारशीलता, दूरदर्शिता और समर्पण के लिए श्रद्धांजलि दी।
टीएस सिंहदेव का मानना है कि अटल बिहारी वाजपेयी का स्वभाव और नीतियां आज के नेताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने वाजपेयी के विचारों को देश को एकजुट करने वाला बताया।
CG Crime News: पहले साथ बैठकर पति पत्नी ने जमकर…
4 hours ago