रायपुर: Raipur TI Transfer छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। राजधानी रायपुर के 5 थाना प्रभारियों का तबादला हुआ है। जिसमें डीडी नगर, पंडरी, कोतवाली, धरसींवा और ACCU के इंस्पेक्टर शामिल है।
Raipur TI Transfer जानकारी के अनुसार, ACCU प्रभारी गिरीश तिवारी को DCB/DCRB सेल की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कोतवाली टीआई विनीत दुबे को धरसींवा थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं पंडरी थाना प्रभारी जितेंद्र तम्रकार अब कोतवाली थाना के प्रभारी होंगे। इस बाबत् में रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी किया है।
Bijapur Naxal News: बीच बाजार से युवक को उठा ले…
3 hours ago