Train Cancel In Chhattisgarh latest news | Raipur to bilaspur train today | Railway time table

Train Cancel In Chhattisgarh: शादियों के सीजन में मेमू रद्द्द, भटकेंगे ट्रेन यात्री.. 24 अप्रैल तक थमे रहेंगे इन गाड़ियों के पहिये..

Edited By :  
Modified Date: April 18, 2024 / 12:38 PM IST
,
Published Date: April 18, 2024 12:38 pm IST

रायपुर: बिलासपुर-रायगढ़ मेमू समेत चार ट्रेनें 24 को रद्द रहेंगी। बिलासपुर व चांपा रेलवे स्टेशन के बीच चौथी लाइन को जोनल स्टेशन से जोड़ने व इसी सेक्शन में तीसरी व चौथी लाइन विद्युतीकरण कार्य को पूरा करने के लिए ब्लाक लिया जाएगा। (Train Cancel In Chhattisgarh latest news) 24 अप्रैल को होने वाले इस अधोसंरचना कार्य के चलते चार ट्रेनें रद रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। लेकिन, जब कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद राहत यात्रियों को ही मिलेगी। ट्रैक पर यातायात का दबाव कम करने और ट्रेनों की समय पर चलाने के लिए रेल लाइनों का विस्तार बेहद जरूरी है।

Raipur to bilaspur train today

Kanker Police-Naxal Encounter: बड़ा खुलासा.. इस वजह से कांकेर के जंगल में जुटे थे नक्सली, पुलिस ने तीन तरफ से खोल दी फायरिंग

रेलवे के अनुसार इस कार्य के चलते 24 अप्रैल को बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली 08738/08735 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। (Train Cancel In Chhattisgarh latest news) इसी तरह 08737/08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08732/ 08731 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल व 08734/ 08733 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा भी नहीं मिलेगी।

Railway time table

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers