रायपुर: Bhupesh Baghel Exposed छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद नई सरकार का पहला शीतकालीन सत्र की कार्यवाही लगातार जारी है। तीन दिवसीय सदन की कार्यवाही के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने करीब 13 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। वहीं, अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच जमकर नोक झोंक देखने को मिली। सदन में भाजपा के लखन लाल यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं।
Bhupesh Baghel Exposed पहली बार विधानसभा पहुंचने वाले भाजपा खुशवंत साहेब ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने विकास को हर लोगों तक पहुंचाने का प्रण लिया था भारतीय जनता पार्टी इस काम को आगे बढ़ा रही है। वहीं, भूपेश बघेल ने कहा कि चुटकुले अंदाज में कहा के संभावित मंत्रियों को भी बधाई दी। आनंद फिल्म का डायलॉग सुनाते हुए कहा कि कब कौन बनेगा इसकी डोर किसके हाथ में है?
भूपेश बघेल के संबोधन के बीच अजय चंद्राकर ने टोकते हुए कहा की जो भी हो ढाई साल का किस्सा नहीं होगा। इतना ही नहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को राजेश अग्रवाल को हराकर सदन तक पहुंचे राजेश अग्रवाल ने कहा कि कि मैंने तो आपकी मदद की है, इतना सुनते ही सदन में ठहाके लगने लगे।
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में राजेश अग्रवाल ने कांग्रेस के कद्दावर नेता टीएस सिंहदेव को हरा दिया था। चुनाव से पहले कहा जा रहा था कि टीएस बाबा छत्तीसगढ़ में सीएम की रेस में हैं। वहीं, हार के बाद सियासी गलियारों में ये बात भी कहा जाने लगा था कि टीएस बाबा की हार के पीछे भूपेश बघेल का हाथ है।