Pandit Dhirendra Shastri's statement on Hindu nation

वे गजवा-ए-हिंद मांगते हैं हमने भगवा-ए-हिंद मांग लिया…कुछ गलत नहीं किया, हिंदू राष्ट्र पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान

Pandit Dhirendra Shastri's statement on Hindu nation: भारत को एक हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा की वह गजवा ए हिंद मांगते हैं हमने भगवा ए हिंद मांग लिया है । तो हमने कुछ गलत नही मांगा है । धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि तुम मेरा साथ दो मैं हिंदू राष्ट्र दूंगा।

Edited By :   |  

Reported By: Star Jain

Modified Date:  November 3, 2024 / 03:32 PM IST, Published Date : November 3, 2024/3:32 pm IST

रायपुर: Pandit Dhirendra Shastri’s statement on Hindu nation:  बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृ​ष्ण शास्त्री इस समय छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी है। भारत को एक हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा की वह गजवा ए हिंद मांगते हैं हमने भगवा ए हिंद मांग लिया है । हमने कुछ गलत नही मांगा है ।

वहीं प्रयागराज महाकुंभ में दुकान अलॉटमेंट को लेकर साधुओं की मांग पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि जो लोग सनातन परंपरा को नहीं जानते, वह संतों का क्या सम्मान करेंगे? थूक कांड, पंडालों में आग जैसी प्रायोजित घटनाओं से पता चलता है कि ऐसे लोग एंटी सनातनी है, उन्हें सनातन से दिक्कत है । इसलिए जिन्हें सनातन से दिक्कत है उनका वहां महाकुंभ में क्या काम है ।

वहीं पदयात्रा को लेकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि जात-पात, भेदभाव को मिटाने एक पदयात्रा होगी जो की बागेश्वर धाम से 21 से 29 नवंबर तक होगी और इसका उद्देश्य भारत को एक करना होगा । हमे देश से जात-पात के भेदभाव को जड़ से मिटाना है । भारत को भव्य बनाना है क्योंकि अब करो या मरो की बारी है ।

वहीं हिंदुओं पर लगातार हो रही बयानबाजी पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा की हिंदू अगर आपस में बटेंगे तो फूटकर फूटकर कटेंगे । अगर सभी अलग अलग चलेंगे तो आसानी से टूट जाएंगे, लेकिन अगर हिंदू एक साथ रहेंगे तो गैर सनातनी हिंदुओं को तोड़ नहीं पाएंगे । भारत को एक हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा की वह गजवा ए हिंद मांगते हैं हमने भगवा ए हिंद मांग लिया है । तो हमने कुछ गलत नही मांगा है । धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि तुम मेरा साथ दो मैं हिंदू राष्ट्र दूंगा।

read more: मारुति को ‘कुछ लाख शादियों’ की वजह से नवंबर में भी बिक्री की रफ्तार कायम रहने की उम्मीद

read more:  BJP Manifesto for jharkhand election 2024: भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, हर महिला को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा